प्रैस विज्ञप्ति
बाबा रामदेव पर हमले के विरोध में विहिप का प्रचण्ड प्रदर्शन
(धर्म यज्ञ कर हनुमान चालीसा यात्रा में हजारों सरीक)
नई दिल्ली। 7 जून, 2011। विश्व हिन्दू परिषद की अगुवायी में आज दिल्ली के हजारों राष्ट्रभक्तों ने बाबा रामदेव व अन्य निहत्थे निर्दोष सत्याग्रहियों पर पुलिस की दमनकारी कार्यवाही के विरोध में धर्मयज्ञ किया तथा हनुमान चालीसा यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। यज्ञोपरान्त विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी हुई सोनिया नीति सरकार द्वारा बौखलाहट में जो घृणित कार्य अर्धरात्रि को रामलीला मैदान में किया गया वह अक्षम्य अपराध है। महिलाओं व बच्चों के साथ रात्रि को सोते हुए संतों पर पुलिस का यह अमानवीय व्यवहार हिन्दू समाज तथा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक गहरा आघात है। उन्होंने यह भी कहा कि अब चारों ओर से घिरी यूपीए सरकार राष्ट्रवादी संगठनों व व्यक्तियों पर अनर्गल आरोप लगाकर अपना असली चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही है जिसे देश की जनता अब बेनकाब करके रहेगी। देश की राजधानी में हुए इस जघन्य अपराध के लिए यूपीए सरकार को तुरन्त मांफी मांगकर बाबा की मांगो पर स्वीकारोक्ति देनी होगी।
यज्ञ के बाद उपस्थित जनसमूह ने नई दिल्ली के पहाडगंज स्थिति उदासीन आश्रम से हनुमान चालीसा करते हुए श्री हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस की ओर कूंच किया तो पुलिस ने बैरीगेट लगाकर धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने वहीं बैठकर धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। बजरंगबली का आह्वान करते हुए उपस्थित जनसमूह ने पथभ्रष्ट सरकार को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना भी की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को एक ज्ञापन देकर मांग की, कि इस पुलिसिया कहर के दोषी मंत्रियों को सख्त सजा दी जाये तथा देश की सवा सौ करोड़ जनता की आवाज को सुनकर उसे भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने हेतु बाबा की सभी मांगो को अविलभ्ब स्वीकार किया जाये।
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नई दिल्ली के पहाडगंज स्थिति उदासीन आश्रम में प्रात: एक धर्म यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रकाश शर्मा, श्री बी एल शर्मा “प्रेम”, दिल्ली संत महामण्डल के अध्यक्ष महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द, विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सेठी व सरदार उजागर सिंह, महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, संगठन मंत्री श्री करूणा प्रकाश, बजरंग दल के प्रांत संयोजक एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल,पतंजलि योगपीठ के श्री पवन शर्मा सहित राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ व अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सधन्यवाद्
भवदीय
(विनोद बंसल)
मीडिया प्रमुख
9810949109