Thursday, March 21, 2013

आई.पी. विश्वविद्यालय के CET-2013 फार्म से सम्बन्धित विषय की पूरी कहानी.  


कृप्या संलग्न और वीडिय़ो लिंक देखे.

वीडिय़ो लिंक  A2Z News Channel - 19.3.2013
http://www.youtube.com/watch?v=d9LqdTBHvOs&feature=youtu.be



















Monday, March 18, 2013

VHP Delegation attacked by IP University secretariate, Matri Shakti chief injured. Police complaint filed, stern action demanded against attackers and the VC.


New Delhi March17, 2013. A high level Vishwa Hindu Parishad delegation lead by its state vice president shri Deepak Kumar today attacked by the Guru Govind Singh IP University secretariat. The state head of the women wing of VHP Delhi Mrs Simmy Ahuja got injuries and Durga Vahini chief Mrs Sanjana Chaudhary misbehaved. The Delegation had gone to meet Vice Chancellor of the university against deletion of Hindus from the column of 'Religion' mentioned in admission form being filed online for CET-2013. VHP demanded immediate arrest of the attackers and action against the VC for hurting Hindu sentiments and protecting attackers.
According to shri Vinod Bansal, the state media chief of VHP Delhi ‘Our 11 Member high level delegation lead by the state vice president shri Deepak Kumar today reached University to meet VC at 11.30 Am. They were demanding immediate correction in the form and action against those tried to put Hindus in the second citizen category.
 The state convener of Bajrang Dal shri Shiv Kumar & shri Neeraj Doneriya, state convener of Durga Vahini Mrs Sanjana Chaudhary, state convener of Matri Shakti Mrs Simmy Ahuja, distt. Secretary of VHP shri Kamlesh Shukla state vice president of ABVP shri Santosh Upadhyay, journalist shri Rajeev Gupta  and  president of Hindu Sena shri Vishnu Gupta were amongst the delegation.
VHP demanded immediate arrest of the attackers and action against those who protected them apart from correction in the form and unconditional apology by the university for the willfully neglecting Hindus in the form.

आई पी विवि कुलपति सचिवालय का विहिप प्रतिनिधि मण्डल पर हमला, मातृ शक्ति प्रमुख सिम्मी आहूजा से दुर्व्यवहार, चोटिल। पुलिस में दी शिकायत


नई दिल्ली मार्च 18 , 2013.  गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्व विद्यालय के सचिवालय द्वारा आज महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और हमला करने के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद ने द्वारिका सेक्टर 16 के पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। विहिप के एक उच्चा स्तरीय प्रतिनिधि मंडल की सदस्या व मातृ शक्ति की प्रांत संयोजिका श्रीमति सिम्मी आहूजा इस हमले में चिटिल हुई है। विश्व हिन्दू परिषद ने प्रतिनिधि मण्डल से नहीं मिलने व विश्व विद्यालय सचिवालय के कर्मचारियों के द्वारा प्रतिनिधि मण्डल पर (विशेष रूप से प्रतिष्ठित महिलाओं पर) हमला कर उन्हें घायल करने के लिए विश्व विद्यालय के उप कुलपति को जिम्मेदार ठहराया है। विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने हमलावरों के विरुद्ध कडी कार्यवाही तथा प्रवेश परीक्षा के फ़ार्म में 'हिन्दू' को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने व हमलावरों को शाह देने के लिए विश्व विद्यालय के उप कुलपति द्वारा माफ़ी नामा जारी करने की मांग की है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज हमारा एक प्रतिनिधि मण्डल गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्व विद्यालय के संयुक्त प्रवेश परीक्षा(सीईटी-2013) के आवेदन पत्र में धर्म के कालम से हिन्दू को गायब कर अन्य बनाने के विरुद्ध शिकायत कर उसे ठीक कराने के लिए प्रात: 11 बजे विश्व विद्यालय के उप कुलपति से मिलने गया था। प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षा, पत्रकारिता व विद्यार्थियों जीवन से जुडे 11 प्रमुख व्यक्ति सामिल थे। एक दिन पूर्व ही हमने सूचना देकर विश्व विद्यालय के उप कुलपति को बता दिया था इसके बावजूद पहले तो घंटों प्रतिक्षा कराई और फिर विश्व विद्यालय सचिवालय के कर्मचारियों के द्वारा शान्ति पूर्ण वार्ता करने गए प्रतिनिधि मण्डल पर हमला किया गया। इस हमले में दिल्ली प्रान्त मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमति सिम्मी आहूजा घायल हो गईं तथा दुर्गा वाहिनी संयोजिका के साथ गंभीर दुर्व्यवहार किया गया. सबसे गंभीर बात यह कि यह हमला कहीं और नहीं दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्व विद्यालय के कुलपति कार्यालय के अन्दर उसी के कर्मचारियों के द्वारा कुलपति की शाह पर हुआ. स्वतंत्र पत्रकार व लेखक श्री राजीव गुता उसके प्रत्यक्ष गबाह थे. हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी व प्रतिनिधि मंडल की सुरक्षार्थ पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर पुलिस बुलाई गई तथा बाद में बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में गये एक प्रतिनिधि मंडल ने द्वारिका सेक्टर-16 पुलिस थाने में थानाध्यक्ष को एक लिखित शिकायत भी दी।
विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में बजरंग दल के दिल्ली प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार व श्री नीरज दोनेरिया, प्रान्त संयोजिका - दुर्गा वाहिनी श्रीमति संजना चौधरी व प्रान्त संयोजिका - मातृ शक्ति श्रीमति सिम्मी आहूजा के अलावा स्वतंत्र पत्रकार श्री राजीव गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष श्री संतोष उपाध्याय  बृज चन्द्र किशोर तथा हिन्दू सेना के अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता भी सामिल थे। 

Sunday, March 17, 2013

विहिप का प्रतिनिधि कल 11 बजे आई पी वि. वि. के कुलपति से मिलेगा; संयुक्त प्रवेश परीक्षा फ़ार्म में हिन्दू को बनाया ‘अन्य’


नई दिल्ली मार्च 17, 2013. दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्व विद्यालय के संयुक्त प्रवेश परीक्षा(सीईटी-2013) के आवेदन पत्र में धर्म के कालम से हिन्दू को गायब कर अन्य बनाने के विरुद्ध शिकायत कर उसे ठीक कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल आज (18/03/2013) को प्रात: 11 बजे विश्व विद्यालय के उप कुलपति से मिलने जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षा, पत्रकारिता व विद्यार्थियों से जुडे 11 प्रमुख व्यक्ति सामिल होंगे।
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि  गत चार दिन से हम विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फ़ार्म में संशोधन का अनुरोध कर रहे थे। इस संदर्भ में हमने उप कुलपति से मिलने का समय भी मांगा किन्तु उनका कोई संतोषजनक जबाब भी नहीं मिला। आज हमने विश्व विद्यालय को ईमेल भेज कर कह दिया है कि हमारा एक ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल कल ग्यारह बजे आपसे मिलने आ रहा है, कृपया अपना समय सुनिश्चित करें। प्रतिनिधि मण्डल में विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह व श्री बृज मोहन सेठी, बजरंग दल संयोजक श्री शिव कुमार व श्री नीरज दोनेरिया, प्रान्त संयोजिका - दुर्गा वाहिनी श्रीमति संजना चौधरी व प्रान्त संयोजिका - मातृ शक्ति श्रीमति सिम्मी आहूजा के अलावा स्वतंत्र पत्रकार श्री राजीव गुप्ता व विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी सामिल होंगे। इस प्रतिनिधि मण्डल में अनेक वर्षों से शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोग भी सामिल हैं।
विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि यदि विश्व विद्यालय प्रशासन ने हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का सड़यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर फ़ार्म में संशोधन नहीं किया तो हम वहीं पर अपनी अगली कार्यवाही की घोषणा करेंगे।