Ban 'Oh My God', says VHP
Sent letters to Prez,PM,HM,LG etc.
Sent letters to Prez,PM,HM,LG etc.
New Delhi Sept 28, 2012. Taking serious note of denigration of Hindu deities and religious symbols, Vishwa Hindu Parishad(VHP) today demanded complete ban on screening of Film 'Oh My God'. its state secretary general shri Satyendra Mohan today wrote a strong letter to LG Delhi and demanded that all such peoples who are directly or indirectly involved in making such dialogues and seen hurting hindu sentiments be sent to jail.
Release a copy of the Letter to media, the media chief of VHP Delhi shri Vinod Bansal said that many seen & dialogues have hurt hindu sentiments. A copy of this letter has also been sent to the president, prime minister, union Home minister, Chief Minister of Delhi, chairperson Central film certification and Delhi police Commissioner for their immediate action to avoid any untoward situation. VHP also demanded that all those who are directly or indirectly involved in these seen/dialogue should be sent to jail.
फिल्म 'ओह माइ गॉड' को
प्रतिबंधित करो: विहिप
उपराज्यपाल के साथ राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
उपराज्यपाल के साथ राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
नई दिल्ली
सितम्वर २८, २०१२. आज ही रिलीज हुई फिल्म 'ओह माइ गॉड' में किए गए
हिन्दू धर्मं व देवी देवताओं के अपमान के विरुद्ध विश्व हिन्दू पारिषद नें विगुल
फूंक दिया है. विहिप दिल्ली के महा मंत्री
श्री सत्येन्द्र मोहन ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिवंध हेतु आज दिल्ली के उपराज्यपाल को
एक पत्र भेजा है. पत्र में विहिप ने कहा है कि इस फिल्म में
न सिर्फ हिन्दू धर्मं का घोर अपमान किया गया है बल्कि इसमें सर्व आराध्य भगवान
गणेश, मां शेरां वाली, भगवान श्री
कृष्ण व सांई बाबा इत्यादि के बारे में भी बेहद अशोभनीय टिप्पणियाँ की गयी हैं जो
कि हिन्दू समाज के लिए असहनीय हैं.
पत्र की
प्रति मीडिया को जारी करते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने
बताया कि फिल्म में बहुत ही आपत्तिजनक संवाद, द्रश्य व
चरित्र पेश किए गए हैं जिससे हिन्दू जन-मानस में रोष
व्याप्त है. उन्होंने कहा महामहिम उप राज्यपाल को संबोधित इस ज्ञापन की प्रति भारत
के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, केन्द्रीय
गृह मंत्री, दिल्ली की मुख्य-मंत्री, फिल्म सेंसर
बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती लीला सेमसन व दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी भेजी गयी
है. विहिप ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 'हिन्दू
भावनाओं का आदर करते हुए इसके प्रदर्शन पर अविलम्ब रोक लगाएं तथा फिल्म से
निर्माता, निर्देशक व सम्बंधित लोगों को
जिन्होंने इस कुकृत्य को फिल्मांकित करने में अपनी प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका
निभाई है उनको जेल भेजा जाए'.