Friday, September 28, 2012

Ban 'Oh My God', says VHP Sent letters to Prez,PM,HM,LG etc.


Ban 'Oh My God', says VHP
Sent letters to Prez,PM,HM,LG etc.


New Delhi Sept 28, 2012. Taking serious note of denigration of Hindu deities and religious symbols, Vishwa Hindu Parishad(VHP) today demanded complete ban on screening of Film 'Oh My God'. its state secretary general shri Satyendra Mohan today wrote a strong letter to LG Delhi and demanded that all such peoples  who are directly or indirectly involved in making such dialogues and seen hurting hindu sentiments be sent to jail.

Release a copy of the Letter to media, the media chief of VHP Delhi shri Vinod Bansal said that many seen & dialogues have hurt hindu sentiments. A copy of this letter has also been sent to the president, prime minister, union Home minister, Chief Minister of Delhi, chairperson Central film certification and Delhi police Commissioner for their immediate action to avoid any untoward situation. VHP also demanded that all those who are directly or indirectly involved in these seen/dialogue should be sent to jail.


फिल्म 'ओह माइ गॉड' को प्रतिबंधित करो: विहिप
उपराज्यपाल के साथ राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन

नई दिल्ली सितम्वर २८, २०१२. आज ही रिलीज हुई फिल्म 'ओह माइ गॉड' में किए गए हिन्दू धर्मं व देवी देवताओं के अपमान के विरुद्ध विश्व हिन्दू पारिषद नें विगुल फूंक दिया है. विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिवंध हेतु आज दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र भेजा है. पत्र में विहिप ने कहा है कि इस फिल्म में न सिर्फ हिन्दू धर्मं का घोर अपमान किया गया है बल्कि इसमें सर्व आराध्य भगवान गणेश, मां शेरां वाली, भगवान श्री कृष्ण व सांई बाबा इत्यादि के बारे में भी बेहद अशोभनीय टिप्पणियाँ की गयी हैं जो कि हिन्दू समाज के लिए असहनीय हैं.

पत्र की प्रति मीडिया को जारी करते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि फिल्म में बहुत ही आपत्तिजनक संवाद, द्रश्य व चरित्र पेश किए गए हैं जिससे हिन्दू जन-मानस में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा महामहिम उप राज्यपाल को संबोधित इस ज्ञापन की प्रति भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, दिल्ली की मुख्य-मंत्री, फिल्म सेंसर बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती लीला सेमसन व दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी भेजी गयी है. विहिप ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 'हिन्दू भावनाओं का आदर करते हुए इसके प्रदर्शन पर अविलम्ब रोक लगाएं तथा फिल्म से निर्माता, निर्देशक व सम्बंधित लोगों को जिन्होंने इस कुकृत्य को फिल्मांकित करने में अपनी प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका निभाई है उनको जेल भेजा जाए'.

Wednesday, September 26, 2012



गौ भक्तों ने किया कसाइयों को पुलिस के हवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किया गाजीपुर थाने पर प्रदर्शन


गौ भक्तों ने किया कसाइयों को पुलिस के हवाले
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किया गाजीपुर थाने पर प्रदर्शन
नई दिल्ली. सितम्बर २६, २०१२. गाजीपुर थाना क्षेत्र में गौ भक्तों ने कुछ गऊओं को कसाइयों द्वारा टेम्पो में भर कर ले जाते देखा तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया. टेम्पो और उसके चालाक सहित तीन लोगों को उन्होंने गाजीपुर पुलिस थाने तो पहुंचा दिया किन्तु थाने में रिपोर्ट लिखाने व अपराधियों को हबालात में बंद कराने के लिए उन्हें खासी मसक्कत करनी पड़ी. बार बार आग्रह के बावजूद अतिरिक्त थानाध्यक्ष केस की एफ़ आई आर दर्ज करने में आनाकानी करते रहे. इस पर विश्व हिन्दू पारिषद इन्द्रप्रस्थ के सह जिला मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह चौहान व मयूर विहार जिले के मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह सहित अनेक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जम कर प्रदर्शन किया तथा दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों की शिकायत थी की जब किसी अन्य धर्मावलम्बी की बात हो तो पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर देती है किन्तु जब हिन्दू हितों की बात आती है तो अपराधियों को जनता द्वारा पकड़ कर पुलिस को दिए जाने पर भी पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती नजर आती है.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज रात्रि लगभग तीन बजे गाजीपुर डेयरी फ़ार्म से कुछ गायों को चुरा कर कसाई ओखला में गौ बध हेतु ले जा रहे थे किन्तु जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने टेम्पो को रोक पूछताछ शुरू कर दी. जब ड्राइवर व टेम्पो में सवार दो अन्य अपराधी भागने लगे तो गौ भक्तों ने उन्हें पकड़ कर टेम्पो व गायों समेत गाजीपुर पुलिस थाने के हवाले करा दिया. किन्तु जब थानेदार ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया तो लोग भड़क उठे. देखते ही देखते थाने पर सैंकड़ों विश्व हिन्दू पारिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मात्र शक्ति, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा के साथ स्थानीय आरडब्लूए व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होने लगे. उन्होंने पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण व हिन्दुओं के प्रति भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने लिखित शिकायत तो ले ली किन्तु देर शाम तक यह कहते हुए कि जांच जारी है फ़ एफ़ आई आर दर्ज नहीं की.  विहिप दिल्ली के प्रांत मंत्री श्री राम पाल सिंह ने कहा है कि कल तक यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है या कार्यवाही में कोताही बरती जाती है तो हम आगे की कार्यवाही करेंगे.
प्रदर्शकारियों में अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा, बजरंग दल के श्री महेश पंडित, शिव ठाकुर व नरेश राजपूत, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका सुमित्रा कुमारी, भाजपा के विजय शर्मा, दिनेश शर्मा व निरंजन शर्मा व आर डब्लूए के मुखिया गुर्जर सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी सामिल थे.  

Monday, September 24, 2012

Hindu Organisations Protest at Police Head quarters


New Delhi. Sept24, 2012. Hindu Organisations today organised a large Protest at Police Head quarters in New Delhi against its failure to protect Subhash park opposite red fort and allowing an illegal structure on the wall of a Pandav era temple found during excavation by Metro in July this year. Vishwa Hindu Parishad alongwith 25 other hindu organisations of Delhi under the banner of Pandav Era temple (Subhash Park) Sangharsh Samitee,  gathered at ITO Crosing and raised slogans against the police commissioner of Delhiand the Govt of Delhi demanding immediate demolition of the structure built on the temple wall.

Many saints and thousands of hindu demonstrators declared that if govt agencies fails to honour the high court verdict, to which they are bound to obey, by 5th of next month(next date of hearing by HC) nationalistic citizen of Delhi will bound to demolish it them self.

सुभाष पार्क मामला: हिन्दू संगठनों का पुलिस मुख्यालय पर प्रचण्ड प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा



Subhash Park Issue:


Hindu Organisations Protest at Police Head quarters


New Delhi. Sept24, 2012. Hindu Organisations today organised a large Protest at Police Head quarters in New Delhi against its failure to protect Subhash park opposite red fort and allowing an illegal structure on the wall of a Pandav era temple found during excavation by Metro in July this year. Vishwa Hindu Parishad alongwith 25 other hindu organisations of Delhi under the banner of Pandav Era temple (Subhash Park) Sangharsh Samitee,  gathered at ITO Crosing and raised slogans against the police commissioner of Delhiand the Govt of Delhi demanding immediate demolition of the structure built on the temple wall.

Many saints and thousands of hindu demonstrators declared that if govt agencies fails to honour the high court verdict, to which they are bound to obey, by 5th of next month(next date of hearing by HC) nationalistic citizen of Delhi will bound to demolish it them self.


सुभाष पार्क मामला:
हिन्दू संगठनों का  पुलिस मुख्यालय पर प्रचण्ड प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा


नई दिल्ली, सितम्वर 24, 2012 । वरिष्ठ संतो के नेतृत्व में दिल्ली के प्रमुख हिन्दू संगठनों ने आज सुभाष पार्क से अवैध ढांचा हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रचण्ड प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिल्ली के कोने-कोने से आये वरिष्ठ संत व देश भक्त राजधानी वासियों ने हजारों की संख्या में भाग लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा अपनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीति की जम कर आलोचना क़ी तथा उप राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी सुभाष पार्क में पांडव कालीन मंदिर की दीवार के ऊपर अबैध ढाँचे को बनाने में पुलिस क़ी मूक सहमति व संरक्षण तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद उसे तोड़ने में लाचारी व्यक्त करने के विरुद्ध अपनी आबाज बुलंद कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों को सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री राघवानन्द, कालिका पीठाधीश्वर महन्त श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत, उच्च न्यायालय में इस मामले के याचिका कर्ता श्री एस एस साईं बाबा ॐ जी सहित अनेक संतों तथा विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट प्रकाश शर्मा व प्रांत महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन तथा राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया. सभी वक्ताओं ने एक स्वर से एक नारा बुलंद किया कि 'पांच से पहले तोड़ो, नहीं तो कुर्सी छोडो' अर्थात यदि उच्च न्यायालय में मामले की अगली तारीख यानी पांच अक्टूबर तक सुभाष पार्क ढाँचे को तोड़ो, नहीं तो कुर्सी छोडो. उपस्थित जन समूह ने संकल्प लिया कि यदि सरकारी अधिकारी इस मामले में उदासीन रहते हैं तो हम सब मिल कर इस ढाँचे का भी वही हश्र करेंगे जो अयोध्या में बाबरी ढाँचे का किया था किन्तु अपनी आस्था पर चोट बर्दास्त नहीं करेंगे.
दिल्ली क़ी रिंग रोड पर स्थित आईटीओ चौक से पुलिस मुख्यालय क़ी ओर बढे विशाल जन समूह को  विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मात्र शक्ति, राष्ट्रवादी शिव सेना, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा, हिन्दू महा सभा, शिव सेना, हिन्दू मंच, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, हिन्दू रक्षा समिति, हिन्दू स्वाभिमान संघ, राष्ट्रीय सिख संगत, सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। 
प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के  एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल महामहिम श्री तेजेंद्र खन्ना को एक ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में हिन्दू नेताओं ने मांग क़ी है कि सुभाष पार्क में खड़े किए गए इस अवैध ढाँचे को शीघ्र हटवाने हेतु वे सभी संबंधित विभागों को निर्देश दें जिससे राजधानी वासियों की आस्था का सम्मान तथा देश के कानून, न्यायपालिका, पुलिस व प्रशासन में उनका विश्वास कायम रहा सके और अराजक तत्वों के हौसले पस्त हो सकें.
 

सुभाष पार्क मामला:
हिन्दू संगठनों का  पुलिस मुख्यालय पर प्रचण्ड प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा


नई दिल्ली, सितम्वर 24, 2012 । वरिष्ठ संतो के नेतृत्व में दिल्ली के प्रमुख हिन्दू संगठनों ने आज सुभाष पार्क से अवैध ढांचा हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रचण्ड प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिल्ली के कोने-कोने से आये वरिष्ठ संत व देश भक्त राजधानी वासियों ने हजारों की संख्या में भाग लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा अपनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीति की जम कर आलोचना क़ी तथा उप राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी सुभाष पार्क में पांडव कालीन मंदिर की दीवार के ऊपर अबैध ढाँचे को बनाने में पुलिस क़ी मूक सहमति व संरक्षण तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद उसे तोड़ने में लाचारी व्यक्त करने के विरुद्ध अपनी आबाज बुलंद कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों को सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री राघवानन्द, कालिका पीठाधीश्वर महन्त श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत, उच्च न्यायालय में इस मामले के याचिका कर्ता श्री एस एस साईं बाबा ॐ जी सहित अनेक संतों तथा विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट प्रकाश शर्मा व प्रांत महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन तथा राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया. सभी वक्ताओं ने एक स्वर से एक नारा बुलंद किया कि 'पांच से पहले तोड़ो, नहीं तो कुर्सी छोडो' अर्थात यदि उच्च न्यायालय में मामले की अगली तारीख यानी पांच अक्टूबर तक सुभाष पार्क ढाँचे को तोड़ो, नहीं तो कुर्सी छोडो. उपस्थित जन समूह ने संकल्प लिया कि यदि सरकारी अधिकारी इस मामले में उदासीन रहते हैं तो हम सब मिल कर इस ढाँचे का भी वही हश्र करेंगे जो अयोध्या में बाबरी ढाँचे का किया था किन्तु अपनी आस्था पर चोट बर्दास्त नहीं करेंगे.
दिल्ली क़ी रिंग रोड पर स्थित आईटीओ चौक से पुलिस मुख्यालय क़ी ओर बढे विशाल जन समूह को  विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मात्र शक्ति, राष्ट्रवादी शिव सेना, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा, हिन्दू महा सभा, शिव सेना, हिन्दू मंच, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, हिन्दू रक्षा समिति, हिन्दू स्वाभिमान संघ, राष्ट्रीय सिख संगत, सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। 
प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के  एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल महामहिम श्री तेजेंद्र खन्ना को एक ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में हिन्दू नेताओं ने मांग क़ी है कि सुभाष पार्क में खड़े किए गए इस अवैध ढाँचे को शीघ्र हटवाने हेतु वे सभी संबंधित विभागों को निर्देश दें जिससे राजधानी वासियों की आस्था का सम्मान तथा देश के कानून, न्यायपालिका, पुलिस व प्रशासन में उनका विश्वास कायम रहा सके और अराजक तत्वों के हौसले पस्त हो सकें.
   
भवदीय

विनोद बंसल,
(मीडिया प्रमुख)
 इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद- दिल्ली
 मो 9810949109


Sunday, September 23, 2012

हिन्दू संगठनों द्वारा पुलिस कमिश्नर का घेराव आज

Hindu Youths to Gherao Police commissioner on Monday
New Delhi. Sept.23, 2012. Annoyed by the failure of Delhi police to provide security to MCD & other authorities for demolition of illegal structure built in Subhash park, Hindu youths have announced Gherao of its commissioner today(Monday) after noon. VHP & other hindu organizations and saints under the banner of Pandav Kalin Mandir(Subhash Park) Sangharsh Samitee will hold demonstration at police head quarters, gherao its commissioner and submit a memorandum to this effect awakening him about his duties towards Law of the land in general and verdict of the hon. high court in particular, said shri Satyendra Mohan, secretary general-VHP Delhi.

सुभाष पार्क मामला :
हिन्दू संगठनों द्वारा पुलिस कमिश्नर का घेराव आज (सोमवार को)
नई दिल्ली। सितम्बर 23, 2012दो माह से अधिक समय बीत जाने पर भी सुभाष पार्क मामले में दिल्ली पुलिस, प्रशासन व सरकारी मशीनरी हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अराजक तत्वों के हौसले बुलन्द हैं। चंहु ओर अराजकता से आहत हिन्दू संगठनों ने अब कमान अपने हाथ में ले ली है. पांडव कालीन मंदिर (सुभाष पार्क) बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विश्व हिन्दू परिषद व राजधानी के 25 से अधिक अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा आज (सोमवार) को दोपहर बारह बजे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का घेराव किया जाएगा। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने बताया कि अपने पाण्डव कालीन मन्दिर की दीवार के ऊपर बने अबैध ढांचे को हटाने हेतु देश भक्त हिन्दू समाज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का घेराव कर उन्हें अपने कर्तव्य की याद दिलाएगा और ज्ञापन सौंपेगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में मेन रिंग रोड स्थित आई टी ओ फ़्लाई ओवर के नीचे एकत्र होकर पुलिस कमिश्नर के घेराव व प्रदर्शन में भाग लें।