Friday, October 26, 2012

Bajrang Dal strict against slaughtering of Cow & other cattles
Sent Memo to LG,CM, Mayors & commissioner of police

New Delhi Oct 26, 2012. large scale import of cattle in Delhi and NCR on the occasion of Eid has alerted Bajrangdal youths. Organizations state chief shri shiv Kumar today sent a letter to this effect against slaughtering of Cow and other cattle which are prohibited under Delhi cattle preservation Act 1994 and other statutes. 

According to the state media chief of VHP & Bajrang Dal shri Vinod Bansal, the letters addressed to the head of state(LG) has been marked CC to the CM, all the three mayors and the commissioner of police Delhi for their immediate action. Bajrang dal youths will keep a vigil in and around the NCR for compliance of law and assisting law enforcing agencies to book the culprits. The organisation also started a helpline No. 011-23517874 running 24 Hrs for the purpose, shri Bansal added.

REGARDS

VINOD BANSAL
(MEDIA CHIEF)
VISHWA HINDU PARISHAD, DELHI
M - 98109 49109
ivhpmedia@gmail.com
  प्रैस विज्ञप्ति
गौ ह्त्या व अबैध पशु बध पर बजरंग दल की सख्ती
पुलिस एमसीडी व उप राज्यपाल को पत्र, हेल्प लाइन सेवा व गहन गश्त प्रारम्भ
नई दिल्ली, अक्तूबर 25, 2012,  दिल्ली में गौ ह्त्या व अबैध पशु बध रोकने हेतु विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने अब कमर कस ली है। बजरंग दल ने इस सम्बन्ध में आज एक पत्र दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम तथा राज्य केउप-राज्यपाल को लिखा है। इसके अलाबा बजरंग दल के कार्यकर्ता आज से दिल्ली भर में गौ ह्त्या तथा अबैध पशु बध रोकने के लिए गश्त कर इनके हत्यारों को पुलिस के हबाले करेंगे और कानून की रक्षा में पुलिस की मदद करेंगे। विहिप महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने एक बैठक के बाद बताया कि इसके लिए बजरंग दल ने चौबीसों घंटे चलने बाली एक हेल्प लाइन सेवा भी आज प्रारम्भ की है। हेल्पलाइन नम्बर 011 23517874 पर कोई भी नागरिक दिल्ली के किसी भीभाग में हो रही इस प्रकार की घटना की  सूचना देकर दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ व जीव ह्त्या रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकता है।
बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी व पत्र की प्रति मीडिया को जारी करते हुए विहिप व बजरंग दल दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि गत कुछ दिनों से हमें जानकारी मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर गौ बंस गौ मांस दिल्ली में चोरी छुपे लाया जा रहा है तथा बहुत बड़ी संख्या में अन्य पशुधन को भी अबैध रूप से यहाँ लाया गया है। इसके अलाबा, दिल्ली में अबैध रूप से अनेक बुचाड़खाने व मांस की दुकानें चल रही हैं जिसके कारण दिल्ल्ली वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में संगठन ने लिखा है कि गाय व गौबंस के अलाबा अनेक ऐसे जानबर हैं जिनकी ह्त्या करना दिल्ली कैटल प्रेजर्वेशन अधिनियम1994 व अन्य कानूनों के अनुसार अपराध है, को को ईद के बहाने से बध हेतु राजधानी में लाया गया है। इससे न सिर्फ हिन्दुओं की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है बल्कि दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य पर भी बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा रहा है। अत: दिल्ली पुलिस अपने संवैधानिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए अपराधियों की धरपकड़ कर कानून की रक्षार्थ आगे आए। श्री बंसल ने आगे बताया की बजरंग दल ने महा महिम उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि राजधानी के मुखिया होने के नाते वे दिल्ली सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग, तीनों नगर निगम व दिल्ली पुलिस सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को इस सम्बन्ध में बने कानूनों का कड़ाई से पालन करने के लिए आदेश दें। पत्र की प्रतिदिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, तीनों नगर निगमों की महापौर व पुलिस आयुक्त को भी भेजी गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली के हर कोने से टोलियाँ बना कर निकलेंगे तथा धार्मिक भावनाएं भड़काने व कानून का मखौल उडाने बालों को पुलिस के हबाले करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय

विनोद बंसल

(मीडिया प्रमुख)

इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली

9810949109