Sunday, August 11, 2013

प्रैस विज्ञप्ति :ग्राउण्ड ज़ीरो पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए बजरंग दल दिल्ली के सैंकडों कार्यकर्ता पुंछ में फ़ंसे



 
                                                                    प्रैस विज्ञप्ति  
 
ग्राउण्ड ज़ीरो पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए बजरंग दल दिल्ली के सैंकडों कार्यकर्ता पुंछ में फ़ंसे
सुरक्षा खतरों के चलते बाबा बूढा अमर नाथ यात्रा को भी रोका गया
नई दिल्ली, अगस्त 11, 2013। ग्राउण्ड जीरो पर भारतीय सेना के पांच शहीद जबानों को श्रद्धांजलि देने पुंछ पहुंचे बजरंग दल दिल्ली के लगभग पांच सौ कार्यकर्ता सुरक्षा कारणों से वहीं फ़ंस गए। कार्यकर्ता आज प्रात: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पुंछ के पास ही स्थित बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन कर आज लौट रहे थे। भारत पाकिस्तान सीमा से विल्कुल सटे पुलत्स्य नदी के किनारे पर बने इस मन्दिर के दर्शन तथा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु ये सभी बजरंगी गत आठ अगस्त को दिल्ली से गए थे। इनमें विश्व हिन्दू परिषद के कुछ पदाधिकारी भी सामिल हैं। सुरक्षा कारणों स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को पुंछ में ही रोक दिया गया है। बाबा बूढा अमर नाथ तथा बर्फ़ानी बाबा अमरनाथ की यात्रा को रोके जाने की विश्व हिन्दू परिषद ने निन्दा करते हुए कहा है कि अलगाव वादी हर वर्ष किसी न किसी बहाने से हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा को रोकने में सफ़ल हो जाते हैं और सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती हैं। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने पूछा है कि इसे हिन्दू समाज आखिर कब तक सहन करेगा?    
सीमा रक्षा यज्ञ
उधर, दक्षिणी दिल्ली के संत नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित ‘सीमा रक्षा यज्ञ’ के उपरांत अमर शहीदों को नमन करते हुए आगरा से पधारे वैदिक विद्वान आचार्य उमेशचंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज हमारे नेता यदि वैदिक रीति पर चलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो न सिर्फ़ सीमा पर खड़ा हमारा जवान बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वाभिमान के साथ पूरी तरह सुखी जीवन जी सकता है।
आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान व विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा कि भारत का हिन्दू न सीमा पर सुरक्षित है और न सीमा के अन्दर। सीमा पर सैनिक के पास बन्दूक तो है किन्तु उसे चलाने की मनाही है। इसी तरह पूरे जम्मू-कश्मीर में अलगाववादीयों को तो खुली छूट दे रखी है किन्तु हिंदुओं के दमन तथा उन पर लगातार हो रहे हमलों के विरुद्ध राज्य सरकार के साथ केन्द्र ने भी मौन साधा हुआ है। आखिर क्यों?
‘सीमा रक्षा यज्ञ’ का संचालन वैदिक विदषी व आर्य कवियत्री श्रीमती विमलेश आर्या ने किया तथा श्री आनंद मिश्र की देश भक्ति से परिपूर्ण कविता के साथ कु वाणी व विदुषी द्वारा गाए गए वन्देमातरम ने पूरे वातावरण को देश भक्ति से सरावोर कर दिया।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में आर्य समाज संत नगर के कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सूद, श्रीमती चंद्रकांता, श्रीमती प्रतिभा रानी व श्रीमती कल्पना शर्मा, हिंदू सेना के अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री मनीष गुप्ता, श्री प्रकाश मिश्र तथा सनातन धर्म मन्दिर के प्रधान श्री सुभाष मल्होत्रा तथा संत नगर आर ड्ब्लू ए व सीनियर सिटीजन बेलफ़ेयर एसोसिएसन के पदाधिकारी सामिल थे।