प्रैस विज्ञप्ति
विहिप दिल्ली ने पाक से आए हिंदुओं के साथ मनाया रक्षाबंधन
दुर्गा वाहिनी ने बाँधी तो बजरंग दल ने बंधवाई राखी
नई दिल्ली अगस्त 20, 2013। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी ने रक्षाबंधन का त्योहार आज पाकिस्तान से आए हिंदू बहिन-भाइयों के साथ धूमधाम से मनाया। दुर्गा वाहिनी ने जहाँ उन पाकिस्तानी भाइयों को राखी बाँधी जो अपनी बहनों को पाकिस्तान छोड़कर आने पर मजबूर हुए तो वहीं बजरंग दल ने उन बहनों से राखी बँधवाई जिनके भाई पाकिस्तान में रह गए। दोनों संगठनों ने पाक प्रताड़ित हिंदुओं को आश्वस्त किया कि दुनिया के किसी भी भाग में रहने वाले हिंदू को हम प्रताड़ित नहीं होने देंगे। विहिप की क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश के नेतृत्व में बजरंग दल दिल्ली के संयोजक श्री शिव कुमार तथा दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी के साथ आए कार्यकर्ताओं ने सभी पाकिस्तानी हिन्दुओं को तिलक लगाकर राखी बांधी तथा मिठाई खिलाई।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि पाकिस्तान से आए अधिकांश लोग पहली बार रक्षा बन्धन का त्योहार मना कर भाव विभोर थे। पाकिस्तान के हैदराबाद के पास स्थित डूमरागोठ के रहने वाले 25 वर्षीय मीठाराम, लाठिका बाग के रहने बाले 40 वर्षीय कृष्ण तथा चन्दोलिया के रहने वाले 35 वर्षीय महादेव ने इस अवसर पर पाकिस्तान में छूटी अपनी बहिनों तथा अन्य परिजनों के शीघ्र भारत पहुंचने की प्रभु से कामना की। पाकिस्तान से आए अधिकांश हिन्दू ऐसे थे जिनकी कलाई पर पहली बार राखी बंधी थी क्योंकि पाकिस्तान में राखी का मुस्लिम समुदाय मजाक उडाता था तथा वहां का बहु संख्यक समुदाय बुरी दृष्टि से देखता था। सभी ने राखी बंधवा कर झूम-झूम कर नृत्य किया तथा मिठाइयां बांटी।
इस अवसर पर विहिप दिल्ली के संयुक्त महा मंत्री श्री राम कृष्ण श्रीवास्तव, झण्डेवालान के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, बजरंग दल के श्री रवि दत्त, राजीव व रमेश भारद्वाज तथा दुर्गा वाहिनी की श्रीमती मीनाक्षी राघव, पुनिका, दीपमाला, एकता भारद्वाज, कुनिका, गुनगुन तथा अंकिता सहित अनेक बहिनें उपस्थित थीं।
भवदीय
विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख,
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली।
मो – 9810949109