Vishwa Hindu Parishad Delhi also know as Indraparstha Vishwa Hindu Parishad comprises of 32 districts and 6 Vibhag (Zone). Its head office is located at 2 floor jhandewalan devi mandir Jhandewalan New Delhi-110055. contact numbers-011-23679333, 23541878
Tuesday, May 21, 2013
पाकिस्तानी हिन्दुओं का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
पाकिस्तानी हिन्दुओं का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
गुरुकुलों ने की बच्चों को गोद लेने की घोषणा
नई दिल्ली। मई 21, 2013। पाकिस्तान से आये हिन्दूओं का आज वैदिक रीति से मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थिति व आशीर्वाद के साथ यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद व विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पाक हिन्दू परिवारों ने पूरे मनोयोग से भारत माता की चरण बंदना कर व धर्म और राष्ट्र के उत्थान में अपने आप को समर्पित करने की प्रतिज्ञा की। केन्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष डा अनिल आर्य ने इस अवसर पर कहा की हिन्दुओं के सोलह संस्कारों में से एक यज्ञोपवीत संस्कार अपने माता-पिता व गुरु जनों के उपकारों को सदा याद कराता है। पाकिस्तान से आये ये सभी बंधू-वान्धव अभिभाजित भारत के अभिन्न अंग और हमारे जिगर के टुकडे हैं. इनकी हर प्रकार की व्यवस्था कराना हम सभी का धर्म है.
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि सभी पाकिस्तान पीड़ित हिन्दू परिवारों के प्रत्येक सदस्य ने य़ज्ञ में भाग लेने से पूर्व यज्ञोपवीत(जनेऊ) धारण किया। इसके पश्चात प्रत्येक बच्चे को विद्यालय का बस्ता व किताब कापियां दी गईं। पठन पाठन सामग्री देख कर बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा और अनेक बच्चे तो मन्दिर परिसर में ही अपने अपने ढंग से पढने लग गए. द्वारिका सेक्टर 21 के पास भरथल गाँव में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गुरुकुलों के आचार्य व व्यवस्थापको के अलावा विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। गुरुकुल खेडा खुर्द व गुरुकुल हसन पुर सहित अनेक गुरु कुलों ने बच्चों की निशुल्क शिक्षा-दीक्षा का प्रस्ताव भी रखा. नोएडा से आए डा डीके गर्ग ने परिवारों की हर प्रकार की स्वास्थ्य व आर्थिक मदद करने हेतु अपनी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर विहिप के जिला धर्म प्रसार प्रमुख श्री सुधीर कुमार, श्री नारायण सिंह, व श्री विवेक कक्कड़, श्री नाहर सिंह, हिन्दू महा सभा के स्वामी ॐ जी, आर्य समाज के श्री महेंद्र भाई, श्री राजीव कुमार, डा अग्नि वीर, श्री प्रताप मुनी जी, श्री अमन सिंह शास्त्री, श्री गज वीर सिंह आर्य, श्री भगत सिंह राठी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व विद्वान उपस्थित थे।
भवदीय
विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख,
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली।
मो : 9810949109
Subscribe to:
Posts (Atom)