VHP Delhi expressed deep sorrow on the natural
calamity being faced by Hindu piIgrims and other residents of Uttarakhand. We
have appealed all citizens to take help of the 24X7 Hindu Help line seva at
020-66803300 / 07588682181 or VHP Haridwar – 0133-4221683 VHP Dehradun- 097193
40055. Any one can send or seek details thru contacthhl@gmail.com or www.facebook.com/page/hhl-hindu-help-line/133768866764910
or www.facebook.com/hindnewsnetwork.
Vishwa Hindu Parishad Delhi also know as Indraparstha Vishwa Hindu Parishad comprises of 32 districts and 6 Vibhag (Zone). Its head office is located at 2 floor jhandewalan devi mandir Jhandewalan New Delhi-110055. contact numbers-011-23679333, 23541878
Thursday, June 20, 2013
बाढ़ प्रभावितों की सेवा व हेल्प लाइन प्रारम्भ :
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों के साथ दिल्ली नगर निगम तथा दिल्ली पुलिस के सहयोग से कल रातभर चले एक आपरेशन से ढाई सौ से अधिक गायों को बाढ़ के सम्भावित खतरों से बचा लिया गया। बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में बुधवार रात्रि नौ बजे से गुरूवार सुबह पांच बजे तक चले इस आपरेशन में आई एस बी टी के पास तिब्बतियन मार्केट के पीछे स्थित गरीब गौशाला से गायों को एमसीडी की गाड़ियों में भरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। विश्व हिन्दू परिषद ने उत्तराखंड में हुई जन धन की हानि पर गहरा दुख व्यक्त क़िया है। विहिप ने कहा है कि पीड़ित या उनके परिजन हिन्दू हेल्प लाइन के फोन नम्बर 07588682181 / 020-66803300 पर फोन कर बाढ़ पीड़ितों की जानकारी ले और दे सकते हैं। यह हेल्प लाइन सेवा 24 x 7 काम करेगी।
मन्दिर बचाने हेतु मुख्यमंत्री से मिले हिन्दू संगठन, दिया ज्ञापन
नई
दिल्ली जून 20, 2013.
दर्जनों हिन्दू मंदिरों को सरकार द्वारा तोडे जाने की खबर व 22 मई, 2013
के दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में
दिए गए आदेश से आहात हिन्दू संत व हिन्दू नेता आज मुख्य मंत्री श्रीमती शीला
दीक्षित से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। महा मंडलेश्वर स्वामी राघवानंद, महंत
नवल किशोर दास व हिन्दू धर्म
स्थल रक्षा समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री ब्रज मोहन सेठी की अगुवाई में गए
प्रतिनिधि मंडल की बात सुन कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री ने
तुरंत अपने मुख्य सचिव से फोन पर बात की तथा किसी
भी धर्म स्थल को न तोडे जाने का आदेश दिया। उन्होंने संतों व अन्य हिन्दू
धर्मावालम्वियों को आश्वस्त भी किया कि एक भी धर्म स्थल को हम नहीं टूटने देंगे।
हिन्दू धर्म स्थल रक्षा समिति के
प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने ज्ञापन की प्रति मीडिया को जारी करते हुए बताया कि
हमने मुख्य मंत्री महोदया को यह भी बताया है कि आपकी सरकार की ओर से जो सूची
माननीय उच्च न्यायालय को दी गई है वह
बहुत ही अस्पष्ट, अपूर्ण, संशयकारी तथा धार्मिक भेद-भाव से
परिपूर्ण है। 74 में
से जिन 40
धर्मस्थलों को तुरंत तोड़ने की संस्तुति आपकी सरकार ने की है उनमें 36 हिंदू मंदिर हैं जबकि 34 धर्मस्थलों वाली दूसरी सूची जिसको
तोड़े जाने में संशय व्यक्त किया गया है उनमें अधिकांश धर्मस्थल गैर हिंदू हैं।
समिति के महा मंत्री श्री रामपाल सिंह
यादव ने कहा कि भगवान राम के इस देश में पुरातन काल से ही शासन प्रशासन द्वारा
कुंआ, बावडी, तालाब व क्रीडास्थलों के साथ जनता के मानसिक व आध्यात्मिक
विकास हेतु भव्य मंदिरों के बनाये जाने व उनको भरपूर दान दिए जाने की परिपाटीरही
हैं। देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल ने तो स्वयं खड़े होकर सरकारी पैसे
से सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। मंदिर ज्ञान, आध्यात्म और मानसिक शांति के प्रमुख
केंद्र होते हैं और राजधानी की भागम-भाग व टेंशन भरी जिंदगी के लिये इनका विशेष
महत्त्व है।
प्रतिनिधि मंडल में विहिप दिल्ली के
उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह, हिन्दू
महा सभा के स्वामी ओउम जी व श्री दिनेश त्यागी, अखिल
भारतीय मंदिर प्रवन्धक परिषद के श्री अनिल गुप्ता, एडवोकेट
रिक्षपाल व एडवोकेट एस डी बिन्दलेश के अलावा अनेक पीड़ित मंदिरों के प्रतिनिधि
सामिल थे।
Hindu Leaders Meet CM to protect Temples, submit Memo
New
Delhi. June 20, 2013. Hindu
Leaders lead by saints today meet Chief Minister of Delhi
to save temples to be demolished by the government as per the directive of the
high court of Delhi.
Hindu Dharm sthal Raksha Samitee delegation lead by swami Raghavanand &
Mahant Naval Kishore Dass was welcomed by the CM at her residence. She immediately
called up the chief secretary Delhi to ensure
that no religious structure is demolished in Delhi. The delegation also submitted a
memorandum in this regard.
Detailing about the meeting,
shri Vinod Bansal, the spokesperson of the samittee said that the CM listen to
our demands keenly and assured the delegation not to touch any religious place
in Delhi. If need be, we may approach the supreme court to save the temples, the
CM added. We have detailed the CM about the list submitted by her government,
to the hon. Court, carrying bogus information and baseless allegations against
our temples.
It is important to note that
the High court of Delhi vide its order dated
22/05/13 Ordered immediate demolition of 74 religious structures in Delhi. The order was issued
based on the list of such religious places, said to have been built on DDA Land,
submitted by the chief secretary Delhi.
It was prepared by the “religious committee” headed by the LG. The court had
fixed 22nd of Aug 2013, the next date of hearing in the matter. Till
then, Chief secretary of the state had to submit ATR after handing over
possession of such land to the DDA. Large number of devotees are getting
agitated in different part of the national capital to protect their temples.
Out of the total number of 74, religious structures, 54 are temples &
Gurudwaras in the list. “Non of the temple is illegal or on the land of DDA” said shri Ram Pal Singh, the
Secretary General of the samitee
Sardar Ujagar Singh, swami Om
ji, shri Anil Gupta, Shri Dinesh Tyagi, advocate SD Bindlesh & Richhpal
Singh were amongst those who meet the CM at her residence in this morning.
Sunday, June 16, 2013
Durga Vahini is women power of our country : Deepika Bharti Weeklong Durga Vahini Training camp concluded
New Delhi.
June 16, 2013. Maa Durga is a shakti Punj and so the Durga Vahini
is. Women are the base of our culture.
To make the country strong, the all round development of women is very
important for which Durga Vahini,
the women wing of VHP, is contributing a lot, said sadhvi Deepika Bharti of
Divya Jyoti Jagruti Sansathan while addressing the valedictory secession of
Durga Vahini training camp in West Delhi.
This week long training camp was organized by Delhi state unit of Durga Vahini in B-1 Janak Puri area in west Delhi since June 09. Speaking on the
occasion, on the need of such camps, the state convener Durga
Vahini Ms Sanjana Chaudhary said that our aim is to keep
girls free from any type of fear they may have in mind. This camp has got more
importance due to the growing atrocities against women in the national capital
of Delhi, she
added. The
head of this training camp Mrs Nutan Jain said that thousands of rupees are
being spent by Girls in Delhi for self defense and other personality
development courses but we, in Durga Vahini,
teach more beyond it in a short span of a weeks time very successfully.
Detailing about the program, the state
Media chief of VHP Shri Vinod Bansal said that the Girls performed Yoga
Paranayam, Judo-Karate, shooting, and the different mode of self defence in the
program organized in the Mata Heera Devi Saraswati Bal Mandir school in B-1
Block Janak Puri. During the camp inmates were also awakened on defferent
topics of their interest like First aid, Love Zihad, Terrorism, social evils,
Swadeshi, Teen aged problems & their solutions, Satsang etc, said shri
Ashok Kumar state in charge of Durga Vahini.
State Co-Convenor-Durga Vahini Ms Kusum, social
worker Mrs. Sudesh & Mrs Archana Maggo, VHP’s state Vice President Shri
Mahavir Prasad & shri Deepak Kumar, General secretary shri Satyandra Mohan,
Treasurer shri Ram Niwash Gupta, Organizing Secretary shri Karuna Prakash &
west Delhi secretary shri Shanti Swaroop, Shiv Datt were amongst the other dignitaries present on
the occasion.
This camp concluded today was meant for the women aged
upto 35 whereas, the same for the women more then that age is stating at the
same place from today itself said shri Vinod Bansal, media chief of Vishwa
Hindu Parishad Delhi.
दुर्गा वाहिनी ने सिखाए बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर, मातृ शक्ति शिविर आज से
नई दिल्ली, जून 16, 2013। बालिकाएं समाज में संस्कारों
का आधार स्तम्भ होती हैं। यदि
भारत को शक्तिशाली बनाना है तो बालिकाओं व महिलाओं का चहुमुखी विकास अति आवश्यक है। बालिकाओं में संस्कार, सुरक्षा व सेवा की भावनाओं के संचार
से ही उनमें आत्मविश्वास की भावना जागेगी और राष्ट्र मजबूत होगा। दुर्गावाहिनी देशभर
में बालिकाओं में माँ दुर्गा की शक्ति का संचार कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में
अपनी अहम भूमिका निभा रही है। दुर्गा वाहिनी शक्ति पुन्ज के
रूप में उभरी है। दिल्ली
में बढ़ रही महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं के संदर्भ में दुर्गावाहिनी का प्रशिक्षण
शिविर और अधिक प्रासंगिक बन गया है।
उपरोक्त बातें दिव्य योग जागृति मिशन की प्रसिद्ध
साध्वी दीपिका भारती ने आज पश्चिमी दिल्ली के जनक पुरी क्षेत्र में आयोजित दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण शिविर
के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहीं। शिविर की वर्गाधिकारी श्रीमती
नूतन जैन ने कहा कि
महिलाओं के स्वावलम्बन, आत्मरक्षा तथा व्यक्ति निर्माण (पर्सनालिटी डवलपमेंट) के लिए आज लोग हजारों
रूपये खर्च करके कोर्स करते हैं फिर भी जो प्रशिक्षण और आत्मविश्वास दुर्गावाहिनी के
सात दिन के शिविर में हम देते हैं उनको कहीं नहीं मिल सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी श्रीमती स्वदेश
ने कहा कि हमारा मानना है
कि एक लड़की को यदि संस्कारित किया जाये तो उसका प्रभाव दो परिवारों और उसके आसपास के
बड़े वातावरण पर सकारात्मक पड़ता है। यदि मां संस्कारित नहीं होगी तो बच्चों में संस्कार की परिकल्पना निरर्थक है।
इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी के
प्रान्त प्रभारी श्री अशोक कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में बालिकाओं के लिए योग, प्राणायाम, ध्यान, शारीरिक शिक्षा, नियुध्द (जूडो, कराटे), लक्ष्य भेद, बाहरी आक्रमणों से बचाव,
प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि का प्रशिक्षण देकर खेल ही खेल में उनको
जीवन जीने की कला सिखायी जाती है।
बी-1 जनकपुरी स्थित माता हीरा
देवी चौधरी सरस्वती बाल मन्दिर विद्यालय में गत नौ जून 2013 से सप्ताह
भर तक चले शिविर में 15 से 35 वर्ष की लडकियों को दुर्गावाहिनी के कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में महिला सशक्तिकरण, आदर्श हिन्दू परिवार, सत्संग, गउ रक्षा, जेहादी
आतंकवाद, सामाजिक कुरीतियां व उनका उन्मूलन, आदर्श नारी, किशोरावस्था, स्वदेशी व्यक्तित्व विकास के अलावा अनेक समसामयिक विषयों पर संतों,
महात्माओं विषय के विशेषज्ञों और प्रबुध्द वर्ग के लोगों का मार्ग दर्शन मिला। सत्संग, शक्तिसाधना व संस्कार केन्दों के
माध्यमों से कैसे दुर्गावाहिनी अपने कार्यों का नियमित विस्तार करे यह बात प्रशिक्षणाथिर्यों
को बताई गयी।
वर्ग की मुख्य शिक्षिका दुर्गावाहिनी दिल्ली
की प्रान्त संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी के निर्देशन में बालिकाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी हुई कलाओं का प्रदर्शन
जब उपस्थित जनसमूह के समक्ष किया तो सभी मंत्रमुग्ध थे। इस अवसर पर समाज सेवी श्रीमती अर्चना
मग्गो, प्रान्त सह-संयोजिका कु कुसुम, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद व दीपक कुमार, महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन,
संगठन मंत्री श्री करूणा प्रकाश, कोषाध्यक्ष सेठ राम निवास गुप्ता, विभाग मंत्री श्री शान्ति स्वरूप, जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ल व योग व शारीरिक शिक्षक श्री शिवदत्त आदि अनेक
गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विहिप के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज से सप्ताह भर
के लिए 35 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए भी एक शिविर उसी स्थान पर प्रारम्भ हो
गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)