Tuesday, September 13, 2011

प्रेस विज्ञप्ति :- साम्प्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक को समाप्त करो : विहिप

प्रेस विज्ञप्ति

साम्प्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक को समाप्त करो : विहिप

नई दिल्ली सितम्बर 13, 2011। साम्प्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक देश को सांम्प्रदायिक आधार पर बांटकर एक और विभाजन की नींव रखेगा। इसके देशद्रोही चरित्र के कारण इसे तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्तावित विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप दिल्ली महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है कि राष्ट्रीय एकता परिषद की 15वीं बैठक में इस विधेयक के प्रति जो विरोध उभर कर आया उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। देश के विभिन्न भागों में विधेयक के संदर्भ में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों ने भी यह साबित कर दिया है यह कितना खतरनाक है। उन्होंने मांग की कि अब सरकार इस विधेयक को तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा करे अन्यथा राष्ट्र भक्त देशवासी सरकार व श्रीमती सोनिया गांधी के हिन्दू विरोधी चहरे को वेनकाव करने के लिए व्यापक जन आन्दोलन को मजबूर होंगे।

विहिप के प्रान्त मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि झण्डेवालन स्थित इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में आज हुई बैठक में पारित एक प्रस्ताव में साम्प्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक को देश के एक और बंटवारे की नींव मानते हुए इस राष्ट्रघाती विधेयक को तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने की सरकार से मांग की गई। प्रस्ताव में यह चेतावनी भी दी गई कि विधेयक के विरोध में गत माह हुए देश व्यापी प्रदर्शनों तथा राष्ट्रीय एकता परिषद की हाल ही में हुई बैठक में व्यक्त विरोधी स्वरों को नजरंदाज़ किया गया तो इसके परिणाम बहुत गम्भीर होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इतने विरोध के बावज़ूद भी यदि सरकार इस विधेयक को संसद में लाती है तो इसके विरोध में एक अभूतपूर्व आन्दोलन होगा।

श्री बंसल ने बताया कि विधेयक में बहु संख्यक हिन्दुओं को पहले से ही अपराध मान लिया गया है, चाहे वह पीडित ही क्यों न हो । एक नागरिक को उसके धर्म व संप्रदाय के आधार पर ही बहुसंख्यक होने के कारण अपराधी मान लिया जाए और दूसरे को मात्र इस बजह से छोड दिया जाए कि वह एक विशेष समूह (अल्पसंख्यक) का है, यह कौनसी न्याय व्यवस्था है ?

बैठक में विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री ब्रज मोहन सेठी व श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, मंत्री श्री दीपक कुमार व श्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, बजरंगदल संयोजक श्री शैलेन्द्र जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

भवदीय

विनोद बंसल

मीडिया प्रमुख, इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली। संपर्क : 9810949109