Vishwa Hindu Parishad Delhi also know as Indraparstha Vishwa Hindu Parishad comprises of 32 districts and 6 Vibhag (Zone). Its head office is located at 2 floor jhandewalan devi mandir Jhandewalan New Delhi-110055. contact numbers-011-23679333, 23541878
Tuesday, January 22, 2013
VHP demonstrated at Janatar Mantar on Hindu Terror remark Memo to Prez to sack HM & apology by PM, burn effigy
New
Delhi Jan. 22, 2013. Vishwa Hindu Parishad and Bajrang
Dal activists today demonstrated at Jantar Mantar in New Delhi and burn effigy of the union Home
minister against his statement terming Hindu Terror. A memorandum was also
given to the president of Bharat to sack him for violating his constitutional
duties. addressing the protestors, Secretary general VHP Delhi shri Satyendra
Mohan said that terming Hindus & Saffron as terrorists, he has not only
hurt Hindu sentiments and put a blame on our sant samaj, but also directly
helped cross border terrorists who have also endorsed his statement. In case he
has evidences, he has the power to act rather then misguiding the people.
Detailing about the Memorandum submitted to the president of harat, shri Vinod Bansal, the media chief of VHP Delhi said that we have sought his immediate intervention in the matter and sack the Union home minister for not discharging his constitutional duties. We have mentioned that ‘this statement of Mr Shinde has also dented the image of our country and is being misused by country’s enemies like-LeT. This kind of immature behaviour of Home Minister will weaken our war against terror’.
In his Memo VHP
said that "We, therefore approach your good office to intervene in the
matter and redress the growing anguish among the Hindus for such kind of
utterances by a person occupying high office as Home Minister of our country.
In case he find something wrong in the country, he must take action and correct
it rather then blaming any body". "This type of serious proclamation
by the constitutional authority i.e. Home Minister will surely influences Judiciary
& the investigating agencies thereby depriving arrested Hindus a free &
fair trial as promised by Bharat’s Constitution & also putting all Hindus
in danger of getting implicated in any such cases" the memo added.
The protestors
lead by the state convenor Bajrang Dal shri Shiv Kumar were holding banners,
saffron flags and play cards. The state Vice President VHP shri Brij Mohan
Sethi, secretary shri Ram Pal Singh and advocate Sailendra Jaiswal, Neeraj
Doneriya & Shyam Kumar were amongst those who also addressed the large
gathering.
हिन्दुओं को आतंकवादी कहने पर विहिप का प्रचंड प्रदर्शन गृह मंत्री को बर्खास्त करने हेतु राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
नई दिल्ली जनवरी 22, 2013. केन्द्रीय गृह
मंत्री मंत्री
द्वारा हिन्दुओं को आतंकवादी
कहे जाने के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद व् बजरंग दल ने दिल्ली के जंतर मंतर
पर जम कर प्रदर्शन किया तथा सुशील कुमार सिंदे का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने
बाद में भारत के राष्ट्रपति
से श्री सिंदे
की शिकायत करते हुए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन
भी दिया। विहिप
दिल्ली के महा मंत्री
श्री सत्येन्द्र मोहन ने इस अवसर पर कहा कि गृह मंत्री जैसे संबैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति
द्वारा हिन्दुओं को आतंकी बताया जाना व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आतंकी
ट्रेनर बताया जाना न सिर्फ हिन्दू समाज के लिए अछम्य बात है बल्कि देश के
दुश्मनों, ख़ास कर
आतंकबादियों के हौसले बढाने
बाला है। उन्होंने चेताया की काग्रेसी नेता व देश के गृह मन्त्री आतंकियों की भाषा बोलने से बाज आएं अन्यथा वे समझ लें कि हिन्दू समाज को जब सत्ता देना आता है तो
सत्ताच्युत करना भी।
विहिप दिल्ली
के उपाध्यक्ष
श्री ब्रज मोहन सेठी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा होता कि गृह मंत्री महोदय ऐसा
बयान दे कर देश को गुमराह व विश्व भर के हिन्दुओं
की भावनाओं को आहत करने से पूर्व हिन्दू समाज के मूल को पढते और महात्मा गाँधी की तरह
संघ के प्रशिक्षण शिविरों में जा कर देखते की वहां कैसे राष्ट्र भक्तों को तैयार किया
जा रहा है। 1934 में
महात्मा गाँधी
महाराष्ट्र के वर्धा में लगे संघ के शिविर में गए थे जिसकी उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की थी तथा संघ
के स्वयं सेवकों की राष्ट्र भक्ति को देख कर स्वयं नेहरू जी ने 1963 के गणतन्त्र दिवस दिवस
समारोह की परेड में पूर्ण
गणवेश में स्वयं सेवकों को सामिल किया था। संघ की शाखाएं पूरे विश्व भर में सुबह - शाम खुले पार्कों में
लगतीं हैं जहां पर जाना किसी भी राष्ट्र भक्त के लिए प्रतिबंधित नहीं है। काश! हमारे
दिग्भ्रमित गृह मन्त्री
व कांग्रेस के जहर उगलने वाले हिन्दू द्रोही नेता वहां आ कर राष्ट्र भक्ति का पाठ पढे होते
तो वे आतंकियों के हिमायती नहीं होते।
बजरंग दल के
प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के नेतृत्व में आए दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज, बैनर व प्ले कार्ड लिए हुए थे। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता
"हिन्दुओं का यह अपमान, नहीं
सहेगा हिन्दुस्थान', 'गृह मंत्री शर्म करो', 'कांग्रेसियों होस मे आओ' 'भगवा पर हमें नाज है, हिन्दुओं का सरताज है' जैसे नारे लगाते बेहद रोष में दिखे तथा केन्द्रीय गृह मंत्री का
पुतला दहन भी किया गया।
विहिप दिल्ली
के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति महा महिम
प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें विहिप ने मांग की कि गृह मंत्री के इस
बयान से देश का हिन्दू ही नहीं
बल्कि संत समाज भी बेहद आहत है अत: अपने संबैधानिक दायित्व
के पालन नहीं करने
पर गृह मंत्री को तुरंत निलंबित किया जाए। साथ ही प्रधान मंत्री को अपने केबिनेट के बरिष्ठ मंत्री के इस कृत्य के लिए माफ़ी मागने
के लिए भी कहा
जाए। श्री बंसल ने आगे बताया की हमने
तय किया है कि यदि इस सम्बन्ध में सरकार शीघ्र नहीं
चेती तो विहिप कार्यकर्ता प्रयाग में लगे कुंभ में शिंदे की शिकायत शिंदे से करेंगे व
कुम्भ में कांग्रेसियों के हिन्दू विरोधी चहरे को उजागर करेंगे।
प्रदर्शन
कारियों में विहिप दिल्ली के
मंत्री श्री
राम पाल सिंह, बजरंग
दल के श्री
नीरज दानोरिया, श्री श्याम कुमार, श्री अशोक कपूर,
हिन्दू हेल्प लाइन के
श्री शैलेन्द्र जायसवाल सहित अनेक हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी सामिल थे।
विहिप व बजरंग दल की खबरे : भगवा आतंकवाद की आपतिजनक बयान पर विहिप का विरोध
अपने हिंदू विरोधी बयान पर माफी मांगें गृह मंत्री
नवभारत टाइम्स
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/18116439.cms
प्रभात खबर
http://www.prabhatkhabar.com/
पंजाब केसरी
http://www.punjabkesari.in/
-
भावादिये
राकेश कुमार पाण्डेय
विहिप प्रचार - प्रसार विभाग
9717311794
Monday, January 21, 2013
Sinde's complaint to Saints in Kumbh says VHP Protest at Jantar Mantar tomorrow
New Delhi January 21, 2013. Vishwa Hindu Parishad Delhi today decided to raise complaint of union Home minister before the prominent saints in Kumbh mela against his derogatory remarks regarding Bhagva & Hindu terror. If shri Shushil Kumar Shinde do not opologize to the Hindu community immediately, on his remerks hurting Hindu sentiments, we will not only raise his complaint before sant samaj and the Hindu community in Kumbh but also burn his effigy at Jantar Mantar in New Delhi tomorrow, says shri Satyenra Mohan, secretary General VHP Delhi.
According to shri Vinod
Bansal, the media chief VHP Delhi a meeting of our organisation held today in our state head quarters in
New Delhi resolved
to raise complaint not only to the
President of Bharat but to the saints also.
We will seek instructions from our prominent saints regarding what course of action Hindu community should
adopt to stop such derogatory practices being followed by so called
secular forces against our community in general and the respected
saint in particular. We will burn effigy of
the union home minister during our protest march at Jantar Mantar in New Delhi tomorrow(22/01/13) at 11 Am,
he added.
शिंदे की शिकायत संतों से : विहिप कुम्भ में अलख जगाएंगे भगवा के अपमान पर बताएंगे
नई दिल्ली जनवरी 21, 2013. केन्द्रीय गृह मंत्री के भगवा और हिन्दुओं को अपमानित करने वाले बयान से आहत विश्व हिन्दू परिषद् ने तय किया है कि श्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने इस हिन्दू द्रोही बयान पर यदि शीघ्र मांफी नहीं मांगी तो विहिप इसकी शिकायत देश के संत समाज से करेगी तथा प्रयाग में चल रहे पूर्ण कुंभ में अलख जगाएगी। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है की जो व्यक्ति आतंक वादी और राष्ट्रवादी में अंतर करना ही नहीं जानता हो उसे भारत के गृह मंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा यदि किसी आतंकवादी ट्रेनिंग केम्प को वे नहीं रोक पा रहे हैं तो यह उनकी नाकामी को ही दर्शाता है तथा उनका यह बयान आतंकवादियों और पाकिस्तान जैसे दुश्मनो के हाथ मजबूत कर रहा है। 'भगवा' त्याग, तपस्या, धर्म, आध्यात्म और राष्ट्रीयता की एक अटूट पहचान है जिसे आतंकवादी कहना न सिर्फ संतों का वल्कि समस्त हिन्दू समाज का अपमान है जिसे कोई भी हिन्दू सहन नहीं कर सकता है।
विहिप दिल्ली
के मीडिया प्रमुख श्री
विनोद बंसल ने बताया कि विहिप के दिल्ली प्रांत कार्यालय में हुई एक बैठक में देश के बहुसंख्यक समाज
को बदनाम करने बाले गृह
मंत्री के इस घ्रणित बयान की तीखी आलोचना करते
हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की सीमाओं पर सैनिकों की
न्रशंश ह्त्या करने
करने बाले तथा हजारों देशवासियों का लहू पीने वाले पाकिस्तान व उसके आतंकी गुर्गों की करतूतों, तथा चहुँ ओर सरकारी नाकामी से देश का
ध्यान बांटने
के लिए सरकार को कोई अधिकार नहीं कि वह देश के बहु संख्यक हिन्दू समाज, ख़ास कर संतों का अपमान करे। इसके लिए हम
देश के राष्ट्रपति व संत समाज
से शिकायत कर कुम्भ में अलख जगाएंगे और संतों समाज को बताएंगे।
श्री बंसल ने आगे बताया की कल सुबह ग्यारह बजे विहिप-बजरंग दल के साथ हिन्दू समाज के विविध घटक दिल्ली के जन्तर मंतर पर प्रदर्शन कर न सिर्फ केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करेंगे बल्कि राष्ट्रपति से उनकी शिकायत भी करेंगे।
श्री बंसल ने आगे बताया की कल सुबह ग्यारह बजे विहिप-बजरंग दल के साथ हिन्दू समाज के विविध घटक दिल्ली के जन्तर मंतर पर प्रदर्शन कर न सिर्फ केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करेंगे बल्कि राष्ट्रपति से उनकी शिकायत भी करेंगे।
Sunday, January 20, 2013
स्वामी विवेकानन्द जयन्ति पर दिल्ली में अनेक कार्यक्रम कहीं रक्तदान तो कहीं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन
नई दिल्ली जनवरी 20, 2013| स्वामी विवेकानन्द जी की 150 वीं जयन्ति वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद की प्रेरणा से आज राजधानी में अनेक सेवा कार्य किए गए जिनमे युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। एक ओर जहां इंद्रप्रस्थ योगक्षेम सेवा न्यास व नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन के सहयोग से उत्तरी दिल्ली के प्रशान्त विहार रोहिणी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकडों लोगों ने मधुमेह, बीपी, हृदय रोग, हड्डी व नेत्र संबन्धी रोगों की जांच कराई वहीं दूसरी ओर हिन्दू हेल्प लाइन दिल्ली तथा प्रगति पथिक सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में सैंकडों युवाओं ने रक्त दान कर स्वामी जी के चरित्र को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी की किसी एक भी शिक्षा को यदि किसी ने अपने जीवन में उतार लिया तो उसका उद्धार निश्चित है। उनका कहना था कि जब तक मेरे देश का एक भी व्यक्ति भूखा, अशिक्षित या रोगी रहेगा तब तक यदि कोई स्वर्ग का राज्य भी दे तो भी मुझे अस्वीकार्य है।
स्वामी विवेकानन्द
शार्द्ध सती (150वीं जयन्ति) के उपलक्ष्य में आयोजित किए गये इन सेवा कार्यों की
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया
कि स्वामी जी के संदेशों को देश की युवा शक्ति के रोम रोम में अंकित करने तथा उनके
नर सेवा नारायण सेवा के अमोध मंत्र को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इन
कार्यक्रमों में युवाओं विशेषकर महिलाओं की भूमिका सराहनीय थी। रक्त दान शिविर का उद्घाटन करते हुए
पूर्वी
दिल्ली नगर निगम की मेयर श्रीमती अन्न पूर्णा मिश्रा ने कहा कि
स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी थकान महसूस नहीं करता
है तथा राष्ट्र धर्म व समाज की सेवा में सदा अग्रणी रहता है।
इंद्रप्रस्थ योगक्षेम
सेवा न्यास के कार्याध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यूं तो न्यास
द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 17 बाल संस्कार केन्द्र, 16 सिलाई-कडाई
केन्द्र व लगभग दो दर्जन से अधिक अन्य स्थाई सेवा केन्द्रों चल रहे हैं जिनसे 1200
से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं किन्तु वर्ष में अनेक बार ऐसे आयोजनों के
माध्यम से भी लोगों की सेवा करने का अवसर हमें मिलता है। इस अवसर पर विहिप के
क्षेत्रीय सगठन मंत्री श्री कैलाश सिंहल, प्रान्त उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह,
न्यास के अध्यक्ष श्री देवेश गुप्ता तथा मंत्री श्री जगन्नाथ बंसल सहित अनेक
गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रख्यात केन्सर सर्जन डा एस सी एल
गुप्ता, विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, हिन्दू हेल्प लाइन
दिल्ली के संयोजक श्री दीपक कुमार, सह संयोजक श्री शैलेन्द्र जयसवाल व प्रगति पथिक
सोसाइटी के श्री प्रवीण नारंग के अतिरिक्त इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी व अखिल
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डाक्टरों के भाग लिया तथा लगभग 300 युवक-युवतियों
व जन सामान्य ने रक्त दान किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)