Vishwa Hindu Parishad Delhi also know as Indraparstha Vishwa Hindu Parishad comprises of 32 districts and 6 Vibhag (Zone). Its head office is located at 2 floor jhandewalan devi mandir Jhandewalan New Delhi-110055. contact numbers-011-23679333, 23541878
Monday, September 17, 2012
Gau Bhakts Protest at JNU against 'Beef Party', burns VC effigy गौ मांस पार्टी के विरोध में जेएनयू गेट पर प्रचंड प्रदर्शन, वीसी का पुतला फूंका
Gau Bhakts Protest at JNU against 'Beef Party', burns VC effigy
New Delhi Sept 17, 2012. Gau bhakts (Cow worshipers) today held a large protest at Jawahar Lal Nehru University(JNU) gate against 'Beef Party' in its campus.Many Relegious, social and cultural organisations along with prominent saints participated the large gathering just opposite the main gate of the university. The protestors carrying saffron flags & play cards were shouting slogans against JNU administration. Angry gau bhakts have also burn effigy of Vice chancellor of the university. Protestors demanded immediate arrest of those trying to organise such party.
Shri Satyendra Mohan & shri Deepak Kumar of Vishwa Hindu Parishad, Shiv Kumar of Bajrang Dal, Ms Santosh Rajput, Yogendra Rajput and Rashmi sharma of Physical welfare association, Jagadguru shankaracharya swami Madhvashram ji, swami Satya bandhu of Akhil Bharteey Gaumans nishedh samitee, Sandeep Ahuja of Akhand Hindusthan morcha and Chandra Prakash Kaushik of Hindu Maha sabha were amongst those prominent personalities who addressed the gathering. A memorandum of demands were also submitted to the VC after the protest.
Our protest will continue untill the culprits are sent to Tihar, said Vinod Bansal, Media chief - VHP Delhi
Regards
Vinod Bansal
Media Chief
Vishwa Hindu Parishad-Delhi
9810949109
ivhpmedia@gmail.com
प्रेस विज्ञप्ति
गौ मांस पार्टी के विरोध में जेएनयू गेट पर प्रचंड प्रदर्शन, वीसी का पुतला फूंका
गौ भक्षकों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आन्दोलन होगा और तेज
नई दिल्ली, सितम्वर १७, २०१२. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय(जेएनयू) के मुख्य द्वार पर आज दिल्ली के गौ भक्तों ने जम कर प्रदर्शन किया तथा कुलपति का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने विश्व विधालय के अन्दर रह रहे कुछ विद्यार्थियों व प्राध्यापकों द्वारा विश्व विधालय परिसर में ही 'गौ मांस की पार्टी' करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने की मांग की. दिल्ली और दूर - सूर से आये विशिष्ठ संतों व अनेक गौ प्रेमी संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पूछा की क्या हमारी सरकारें या प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ अराजकता फैलाने वालों की बात ही सुनते हैं या फिर शान्ति पूर्ण सह अस्तित्व में विश्वास करने बाले गौभक्तों की पुकार भी कोई सुनेगा. उपस्थित जन समुदाय ने मांग की की यदि समय रहते विश्व विद्यालय प्रशासन व दिल्ली पुलिस नहीं चेती और इस संस्थान में पनपने वाली देश द्रोही व धर्म द्रोही मानसिकता को नहीं उखाड़ फैंका गया तो देश भर का हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा. और देश व्यापी आन्दोलन को मजबूर होगा.
प्रदर्शन कारियों को जोशी पीठाधीश्वर माधवाश्रम जी महाराज, विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार, महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, मीडिया टोली के श्री राकेश पाण्डेय, बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार, हिन्दू महा सभा के श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा के श्री संदीप आहूजा, राष्ट्रीय गौ बध निषेध समिति के स्वामी सत्य बंधू, प्रसिद्द गौ सेवक व श्री राम फिजिकल वेलफेयर एसोशियेशन की प्रधाना संतोष राजपूत, सह सचिव योगेन्द्र राजपूत व कोषाध्यक्ष रश्मी शर्मा,संत डा राधाकांत वत्स व् श्री राम शरण दास जी सहित अनेक गौ भक्तों ने सम्बोधित किया तथा गौ हत्यारों को म्रत्यू दंड की सजा दिए जाने की मांग दोहराई.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गौऊ इस पृथ्वी की धुरी तथा हिन्दू जीवन मूल्यों का आधार है. विश्व विद्यालय को गौऊ के महत्त्व को प्रतिपादित कर विद्यार्थियों में गौ सेवा का भाव जगाना चाहिए जिससे समाज व राष्ट्र का कल्याण हो सके. इसके विपरीत विश्व विद्यालय प्रशासन ऐसे षडयंत्र कारियों जिन्होंने हैदराबाद में भी इसी बात को लेकर दंगे कराए, को पनाह दे रहा है और मूक दर्शक बन शिक्षा के मंदिर की पवित्रता को भंग कराने में लगा है. यदि प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा सकता है तो भलाई इसी में है कि ऐसे विश्व विद्यालय को बंद ही कर दिया जाए.
प्रदर्शन कारी हाथों में 'जे एन यू को जगाना है, गौऊ माता को बचाना है' 'गौऊ हत्यारों होश में आओ, होश में आओ-होश में आओ' 'शिक्षा का यह मंदिर हो, गौ हत्यारे अन्दर हों' 'जे एन यू को बचाना है, तो गौ सेवा को बढ़ाना है', 'बंद करो भाई बंद करो, गौऊ मांस पर शर्म करो', इत्यादि नारे लिखे प्ले कार्ड व भगबा झंडे व बैनर थे. प्रदर्शन कारियों ने जे एन यू के कुलपति के विरुद्ध भी जमकर नारे बाजी की तथा उसका पुतला भी फूंका. आखिर में सभी ने यह चेतावनी दी कि हिन्दू समाज के धैर्य की और परीक्षा लिए बगैर राजधानी का माहौल बिगाड़ने बाली मानसिकता से कड़ाई से निपटा जाए अन्यथा आन्दोलन का अगला चरण बहुत गंभीर रूप ले लेगा जिसकी जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रशासन व दिल्ली सरकार की होगी. प्रदर्शन कारियों के बीच वीर क्रांतिकारी भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद के साथ भगवान गोपाल श्री कृष्ण व गौ माता के स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र थी.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा है कि जब तक इन विकृत मानसिकता के लोगों को विश्व विद्यालय से बाहर कर तिहाड़ नहीं भेजा जाता, गौ भक्तों की लड़ाई जारी रहेगी.
Sunday, September 16, 2012
आज सोमवार को होगा गौ भक्तों का जेएनयू गेट पर जमावड़ा
'गौमांस पार्टी ' :
आज होगा गौ भक्तों का जेएनयू गेट पर जमावड़ा
नई दिल्ली सितम्बर १६, २०१२. जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में होने वाली 'गौ मांस पार्टी' से आहत राजधानी के सभी गौ-भक्त संगठन अब लामबंद हो गए हैं. सोमवार दिनांक १७/०९/१२ को विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रचंड प्रदर्शन कर विश्व विद्यालय प्रशासन को दिल्ली के गौ भक्त बताएंगे कि विद्यार्थियों को गौमांस की आवश्यकता है कि गौ भक्ति की.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने आज एक बैठक के बाद बताया कि दिल्ली के गौ भक्तों ने भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री व विश्व विद्यालय प्रशासन से आज पूछा है कि क्या यही पढाया जा रहा है जेएनयू में. यदि ऐसे विकृत मानसिकता के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को, जिन्हें गोमांस ही चाहिए, उन्हें विश्व विद्यालय से निकाल कर तुरंत तिहाड़ नहीं भेजा जाएगा तो ये शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर देंगे. और यदि प्रशासन ऐसा नहीं कर सकता है तो ऐसे विश्व विद्यालय को बंद करने में ही देश की भलाई है.
सोमवार के प्रदर्शन में दिल्ली के अनेक गौ भक्त संगठनों व गौशालाओं के लोग तथा संत समाज भाग लेगा. देश के विभिन्न भागों से भी लोगों के प्रदर्शन में भाग लेने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं.
आज की बैठक में गौ भक्तों ने हुंकार भारी कि हम जान दे देंगे किन्तु किसी भी कीमत पर जेएनयू में 'गौ मांस पार्टी' नहीं होने देंगे. गौ भक्तों ने दिल्ली व देश की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में सुबह ग्यारह बजे जेएनयू के मुख्य द्वार पर पहुँच कर गौ माता को काट कर खाने वालों के विरुद्ध खड़े हों तथा अपनी गौ भक्ति का परिचय दें.