Thursday, December 29, 2011

Roll back Communal order, Debar Congress(INC), says VHP

प्रेस विज्ञप्ति

विहिप का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला

(सांप्रदायिक आधार पर आरक्षण निरस्त कर कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग)

नई दिल्ली दिसम्बर 29, 2011। विश्व हिन्दू परिषद के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट कर यूपीए सरकार द्वारा हाल ही में घोषित आरक्षण को समाप्त कर धार्मिक आधार पर वोटरों को लुभाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आगामी विधान सभा के चुनावों से दूर रखने की मांग की है। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल, नव नियुक्त महा-मंत्री श्री चंपत राय तथा केन्द्रीय मंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने चुनाव आयुक्त से कहा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव घोषणा से ठीक पूर्व जिस प्रकार धार्मिक आधार पर वोटरों को लुभाने का अपराध किया है वह न सिर्फ़ संविधान के अनुच्छेद 15(1) व 16(2) में प्रतिबन्धित है बल्कि अनुच्छेद 15(4) व 16(4) का उल्लंघन भी है। विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि इस आरक्षण से देश के एक और विभाजन की नींव रखी जाएगी। अत: इस सरकारी आदेश को विलम्ब वापिस लिया जाए।

विहिप के प्रतिनिधि मण्डल ने चुनाव आयुक्त को उसके 1999 के आदेश का स्मरण भी कराया जिसके अन्तर्गत चुनाव आयोग ने शिव सेना प्रमुख श्री बाल ठाकरे को सन् 2005 तक के लिए चुनाव लडने और यहां तक कि उनको मताधिकार से भी वंचित कर दिया था।

विश्व हिन्दू परिषद ने चुनाव आयुक्त से कहा है कि यूपीए सरकार ने चुनाव घोषणा से ठीक दो दिन पूर्व ओबीसी के 27% आरक्षण में से साढे चार प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देकर धार्मिक आधार पर वोटरों को लुभाने तथा देश के एक और विभाजन की नींव रखी है। अत: इस आदेश को न सिर्फ़ तुरन्त वापस लिया जाए बल्कि इसके कारण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दोषी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनावों से अयोग्य घोषित किया जाए।

भवदीय

विनोद बंसल

विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली संपर्क:-9810949109


Press Release

Roll back Communal order, Debar Congress(INC), says VHP

(High level VHP Delegation Meet CEC)

New Delhi. December 29, 2011. A High level delegation of Vishwa Hindu Parishad (VHP) today meet the chief Election Commissioner of India demanding withdrawal of order dated 22/12/2011 issued by the under secretary to the Govt. of Bharat regarding sub-quota for minority communities just before the date of declaration of election in the five prominent states of the country. VHP also demanded a ban on fighting election by the Indian National Congress (INC) in the polls to come.

In its memorandum to CEC, VHP said that the religion-based reservation is not only prohibited by Articles 15(1) and 16(2) of the constitution and violative of articles 15(4) and 16(4) of the same too but also divide the country. The VHP leaders requested the Election Commission of India to take action against the Indian National Congress, the ruling party for blatant violation of the model code of conduct for political benefits by seeking votes on the basis of religion. The VHP demanded to rollback the communal order and requested that party should be debarred from fighting the elections. VHP reminded that in its order in 1999 CEC debarred shri Bal Thakare of Shiv Sena from fighting election and even to cast vote till 2005.


The delegation comprising the Int'l Vice President shri Om Prakash Singhal, the newly elected international Secretary General Vishwa Hindu Parishad shri Champat Rai & the secretary of the organization Dr Surendra Jain elaborated the CEC that The Central Government's decision to carve out a 4.5% sub-quota for Minorities from within the 27% reservation for OBC's, just before the announcement of the polling dates by Election Commission five states, is a pre-poll exploitive stunt meant to unduly influence the minority community to attract their votes.

Regards

Vinod Bansal

Vishwa Hindu Parishad-Delhi

M-9810949109

Tuesday, December 27, 2011

मुस्लिम आरक्षण व गीता पर प्रतिबन्ध के विरोध में प्रदर्शन

प्रेस विज्ञप्ति

मुस्लिम आरक्षण व गीता पर प्रतिबन्ध के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, दिसम्बर 27, 2011। धर्माधारित आरक्षण व रूस में श्री मद भागवत् गीता पर प्रतिबन्ध के खिलाफ़ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली संत महा-मण्डल द्वारा आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विहिप की केन्द्रीय सलाहकार मण्डल के सदस्य व दिल्ली पूर्व सांसद श्री बी एल शर्मा प्रेम ने कहा कि भारत की संविधान सभा में हुई एक लम्बी बहस के बाद सर्व सम्मति से धर्म पर आधारित किसी भी प्रकार के आरक्षण को अस्वीकार कर दिया गया था। स्वतंत्र भारत में भी जब अनेक बार विभिन्न उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय भी जब किसी भी प्रकार के धर्म पर आधारित आरक्षण की स्पष्ट मनाही कर चुके हैं तो आखिर यूपीए सरकार संविधान तथा न्याय व्यवस्था का मखौल उडा कर मुस्लिम आरक्षण द्वारा देश के एक और विभाजन की नींव क्यों रख रही है। उन्होंने चेताया कि यदि इस आरक्षण को बापस नहीं लिया तो हम देश व्यापी प्रचंड प्रदर्शन कर राष्ट्र भक्त जनता को जगाएंगे।

रूस में श्री मद भागवत् गीता को प्रतिबन्धित करने के षडयंत्र का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गीता भारत की आत्मा, विश्व की शान और आध्यात्म की जान है। ऐसे में विश्व के किसी भी भू भाग पर यदि इसका अपमान होता है या इसे प्रतिबन्धित करने का कुत्सित प्रयास होता है तो इसका मुंह तोड जवाब दिया जाएगा। वक्ताओं ने मांग की कि भारत सरकार रूसी सरकार व वहां के चर्च को सख्त हिदायत दे कि वे इस केस को तुरन्त वापस लें अन्यथा विश्व भर के हिन्दू चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम आरक्षण व रूसी राष्ट्रपति का पुतला भी फ़ूंका।

विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि प्रदर्शनकारी हाथों में भगवा झण्डे, तख्तियां, पोस्टर, बैनर व हाथों पर पट्टी बांधे नारे लगा रहे थे कि गीता मां का यह अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान रूसी सरकार होश में आओ, आरक्षण अभिशाप है-देश का सत्या नाश है ओबीसी का छीन निवाला-भला देश का नहीं होने वाला

प्रदर्शनकारियों को महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानन्द, दिल्ली संत महामण्डल के महन्त नवल किशोर दास, कलिका पीठाधीश्वर महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत, विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष अम्रत लाल, महामन्त्री सत्येन्द्र मोहन, मंत्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, श्री रोशन लाल गोरखपुरिया, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कु अंजलि, मातृ शक्ति सह संयोजिका सिम्मी आहूजा, तारा चन्द गुप्ता आदि अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मण्डल ने भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें देश के बहुसंख्यक समाज (विशेषकर ओबीसी) का निवाला छीन कर मुसलमानों को असंवैधानिक तरीके से धर्माधारित आरक्षण व भारत की आत्मा गीता पर कुठाराघात करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

भवदीय

विनोद बंसल

मीडिया प्रमुख,

इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली संपर्क : 09810949109

Vhp protest against muslim reservation & ban on Geeta

PRESS RELEASE

Vhp protest against muslim reservation & ban on Geeta

New Delhi. Dec 27, 2011. Vishwa Hindu Parishad(VHP) Bajarang Dal and some other hindu organisations today staged protest at Jantar Mantar in New Delhi. The protest lead by prominent saints & other Hindu leaders burn effigies of Reservation & Russian President to put pressure on the UPA Govt at centre. Terming the reservations to Muslim & Christians as unconstitutional they demanding to roll it back and asks Govt of Bharat to advise Russia strongly to stop banning Geeta in their country or any part of the world. Addressing the protesters VHP central advisory board member BL Sharma “prem” said that when constituent assembly rejected any reservation based on religion unanimously and various high courts + the supreme court of Bharat had also criticized it heavily then why the UPA Govt is time and again trying to impose it on the country. The country has already lossed a lot by dividing it on religious lines, now UPA govt is creating the same situation in greediness of votes, Mr Prem added. Mr Prem warned the Russian President against any type of ban on Geeta, which is not only a holy book but a god in itself.

We have also submitted a memorandum to the president of Bharat today demanding immediate recall of any reservations based on religion and advise her Russian counterpart to stop any move to ban Geeta, said Vinod Bansal, Media chief-VHP Delhi. The protestors carrying saffron flags, banners, posters and play cards were souting slogans like “Aarakshan Abhishap hai-desh ka stya naas hai”, “Gaata mata kaa apamaan nahin sahega hindusthan” “Russian Govt Hos men ao” etc.

The gathering was also addressed by swami Pragyanand, Mahant Naval Kishore das, Mahant Surendra Nath Avadhut, VHP state gen. secretary Satyendra Mohan, VP Amrit Lal Sharma, secretary Gurdeen Prasad Rustagi, Roshan lal Gorakhpuria, Tara chand Gupta, Durga vahini convenor Anjali Tripathi, Matri Shakti Coconvenor Ms Simmi Ahuja etc.

Regards

Vinod Bansal

(Media Chief)

Indraprastha Vishwa Hindu Parishad-Delhi

M-9810949109

पाक हिन्दुओं को निकाला गया तो होगा प्रचण्ड आन्दोलन : विहिप

प्रेस विज्ञप्ति

पाक हिन्दुओं को निकाला गया तो होगा प्रचण्ड आन्दोलन : विहिप

(पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के लिए विहिप ने किया यज्ञ-सत्संग का आयोजन)

नई दिल्ली दिसम्बर 25, 2011। पाकिस्तान व बंग्लादेश में प्रताडित हो रहे हिन्दुओं के प्रति भारत सरकार का उदासीन रवैया हिन्दू समाज के प्रति घोर अन्याय है। विहिप के केन्द्रीय मंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने आज दक्षिणी दिल्ली के बिजबासन मे रह रहे पाक से आए हिन्दुओं के साथ हवन यज्ञ व सत्संग में भाग लेकर कहा कि भारत हिन्दू धर्म की जन्म स्थली है इसलिए संपूर्ण विश्व का हिन्दू जब भी संकट में होता है, वह भारत की ओर आशा भरी निगाह से देखता है। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान से पीडित और प्रताडित होकर आए हिन्दुओं को नागरिकता प्रदान करने की कार्यवाही तुरन्त प्रारम्भ करनी चाहिए। सरकार को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने चेताया कि यदि किसी ने इन्हे भारत से बाहर करने का दुस्साहस किया तो इसके विरोध में एक प्रचण्ड आन्दोलन खडा किया जएगा।

डा सुरेन्द्र जैन ने कहा कि पाकिस्तान के हिन्दुओं के प्रति भारत सरकार का नैतिक और संवैधानिक दायित्व बनता है। नेहरू-लियाकत पैक्ट के अनुसार पाकिस्तान व बंग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के हितों की रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। आज पाकिस्तान में हिन्दुओं का कत्लेआम हो रहा है, उनकी सम्पत्ति और लडकियां छीनी जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि भारत में पाक से जान बचाकर आए हिन्दुओं के पुनर्स्थापन की व्यबस्था भारत सरकार को करनी चाहिए। सरकार अपनी जिम्मेदारी समझे या न समझे, विश्व हिन्दू परिषद अपने दायित्व को समझती है। हमने पहले भी पाक से आए हिन्दुओं को यहां बसाया है। अब भी विहिप इसके लिए संकल्पबद्ध है। विहिप इनके लिए रोजी रोटी की व्यबस्था करेगा तथा भारत में इन्हें बसाने हेतु हर संभव प्रयास करेगा। डा जैन ने यह भी कहा कि मुसलमानों की तकलीफ़ों की झूठी कहानियों पर आंसू बहाने बाली इस सरकार को हिन्दुओं के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए, इनको नागरिकता प्रदान करने की कार्यवाही तुरन्त प्रारम्भ करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि किसी ने इन्हे भारत से बाहर करने का दुस्साहस किया तो इसके बिरोध में एक प्रचण्ड आन्दोलन खडा किया जाएगा।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी रामानन्द रमते योगी जी महाराज, स्वामी करुणानन्द जी, स्वामी सुरेसानन्द जी तथा स्वामी राम मंगलदास जी, विहिप दिल्ली के महामन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन, उपाध्यक्ष श्री महावीर गुप्ता, मीडिया प्रमुख विनोद बंसल, विभाग मंत्री श्री शान्ती स्वरूप, जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ला, प्रसिद्ध समाज सेवी व विहिप कार्यकर्ता श्री नाहर सिंह व श्री राकेश पाण्डे सहित आदि अनेक लोग सामिल थे।

भवदीय

विनोद बंसल

मीडिया प्रमुख, इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली संपर्क : 09810949109, 09899479267

स्वामी राघवानन्द के अम्रत महोत्सव पर हुए अनेक सेवा कार्य

प्रेस विज्ञप्ति

स्वामी राघवानन्द के अम्रत महोत्सव पर हुए अनेक सेवा कार्य

(नेत्र जांच, ह्रदय जांच, रक्तदान, संत सम्मेलन तथा कन्या विवाह का भव्य आयोजन)

नई दिल्ली दिसम्बर 25, 2011। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर स्वामी राघवा नन्द जी महाराज के अम्रत महोत्सव पर अनेक कल्याण कारी कार्य किये गए। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग एक हजार लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण, रोटेरी क्लब के सहयोग से अनेक लोगों द्वारा रक्तदान तथा दर्जनों लोगों की नेत्र जांच कर फ़्री चश्मा भी वितरित किए गये।

कार्यक्रम के संयोजक विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सेठी ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वामी राघवा नन्द जी महाराज के 75वे जन्म दिवस को अभाव ग्रस्त कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लगभग एक दर्जन अभाव ग्रस्त कन्याओं का विवाह भी किया गया। गत तीन दिनों में अमरकण्टक से बाबा कल्याण दास जी महाराज, पटियाला से पधारे स्वामी आत्माराम जी, विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र, प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, श्री भूषण लाल पारासर, श्री रजनीश गोयन्का सहित अनेक सतों महन्तों व समाज सेवियों ने भाग लिया तथा गुरू रामराय उदासीन आश्रम के प्रमुख तथा अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के संचालक स्वामी राघवानन्द के सुखद, सुफ़ल व सतायु जीवन की कामना की।

भवदीय

विनोद बंसल

मीडिया प्रमुख,

इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली

संपर्क : 09810949109