Saturday, December 29, 2012

VHP rich tributes to the departed soul. She became victim of total administrative failure



New Delhi. December 29, 2012. Vishwa Hindu Parishad(VHP) and its women wings Matri shakti & Durga Vahini today expressed its deep sorrow and paid rich tributes to the young lady who have became victim of the total administrative failure in the national capital. Expressing grief in its hurriedly called meeting, the secretary General VHP-Delhi said that her demise is painful and shame full to every citizen of this country and we all have to maintain peace and sympathy to the grieved family in these hours of mourn.
According to shri Vinod Bansal, the media chief of VHP Delhi, a meeting of many socio religious organization was called in the state head quarters of VHP today morning. The meeting unanimously adopted a resolution expressing grief and sorrow on the death of the young girl. All present pray to the god that the departed soul may rest in peace and extend courage to the aggrieved family and friends for bearing this loss. In another resolution VHP says that she has became victim of total administrative failure. We could have saved not only her life but also from the barbarism if the national capital have presence of its administration. Passing the bug on each other by the different government agencies have fueled a lot in pushing the country in this critical situation, Mr Bansal added. 
The VHP state vice presidents- shri Mahavir Parasad, shri Deepak Kumar, shri Gurdeen Prasad Rustagi and shri Sardar Ujagar Singh, organizing secretary shri Karuna Prakash, secretary shri Ram Pal Sigh, shri Manish Rai, Matri shakti convenor smt Simmy Ahuja, Durga Vahini convenor smt Sanjana Chaudhary were amongst those present in the meeting.

कानून व व्यवस्था की विफ़लता की शिकार हुई युवती:विहिप अनेक संस्थाओं ने दी श्रद्धान्जलि



नई  दिल्ली, दिसम्बर 29,2012. बलात्कार की विभीषिका की शिकार हुई युवती की मृत्यु पर गहरा छोभ व शोक व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद, उसकी महिला शाखा मातॄ शक्ति व दुर्गा वाहिनी सहित अनेक संगठनों ने घटना को सरकारी विफ़लता का भीषण दुष्परिणाम करार दिया है। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है कि यह दिल्ली की कानून व व्यवस्था की पूर्ण विफ़लता का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि दु:ख की इस घडी में समस्त देश युवती के परिजनों के साथ है। हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
विहिप दिल्ली द्वारा आज झण्डेवालान स्थित प्रान्त मुख्यालय में बुलाई गई एक अहम बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि बैठक में पारित शोक प्रस्ताव में परिजनों व देश वासियों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु से कामना की गई है। एक अन्य प्रस्ताव में केन्द्र व दिल्ली की सरकार से भी मांग की गई है कि वे अपने निजी स्वार्थों को सीमा में रखकर प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करें अन्यथा सरकारी निकम्मेपन का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पडेगा। बैठक में इस बात पर भी एक राय थी कि यदि राजधानी में कानून व व्यवस्था की स्थिति तथा विभिन्न विभागों में तालमेल ठीक होता तो न सिर्फ़ बहिन की जान वल्कि उसकी इज्जत को भी बचाया जा सकता था। बैठक में दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना भी की गई।
दुसरी ओर दक्षिणी दिल्ली स्थित आर्य समाज-संत नगर में आज प्रात: कालीन यज्ञ में दिवंगत आत्मा की शान्ति व सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु आहूतियां दीं गईं।
बैठक में विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद, श्री गुरदीन प्रशाद रुस्तगी, सरदार उजागर सिंह, दीपक कुमार व मंत्री श्री राम पाल सिंह, प्रान्त मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी व मीडिया टोली के श्री मनीश राय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

दुर्गा वाहिनी ने निकाली मशाल यात्रा










नई  दिल्ली, दिसम्बर 27,2012. दिल्ली में हुई वीभत्स गेंग रेप की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् की महिला शाखा मातॄ शक्ति व दुर्गा वाहिनी  ने कल देर रात एक मशाल यात्रा निकाल कर दोषियों को कडा दण्ड व पीडिता को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सहायता की अपनी मांग दोहराई। प्रांत मातॄ शक्ति संयोजिका श्रीमति सिम्मी आहूजा ने इस अवसर पर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है की वर्तमान केंद्र सरकार अपराधियों पर सिकंजा कसने की बजाय लोकतांत्रिक रूप से शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के दमन पर उतारू है। उन्होंने प्रदर्शकारियों का समर्थन करने आए बाबा राम देव व पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह पर लगाए गए दंगा भडकाने के आरोपों को भी बापस लेने की मांग की।
पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पंजाबी बाग़ बाजार के पास स्थित सनातन धर्म मंदिर से प्रारम्भ हुई मशाल यात्रा पंजाबी बाग़ के विभन्न स्थानों से होती हुई शहीद धींगरा पार्क में समाप्त हुई। बडी संख्या में दुर्गा वाहिनी व मात्र शक्ति की कार्यकत्रियों के अलाबा पुलकारी पंजाबी महिला मंच की मोनिका दुआ ज्योती कलूचा, विम्मी चावला, महिला मण्डल की बहिन मीना गुप्ता तथा मेरी दिल्ली, सांवरी सनातन धर्म महिला सत्संग मण्डल व G -7 वेलफेयर एसोसिएशन की भागीदारी थी। पुरुषों ने भी अपने हाथों में मशालें थामी हुई थी तथा महिलाओं के साथ साथ चल रहे थे।

Wednesday, December 26, 2012

दुष्कर्म पीडिता को न्याय दो : बजरंग दल लड़की के स्वास्थ्य लाभ के लिए हनुमान चालीसा व हवन-यज्ञ







 
नई दिल्ली, दिसंबर 25 2012  दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार व महिला उत्पीडन की घटना ने देश और समाज को झकझोर दिया है पीडिता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है घटना के विरोध में जहाँ देश भर में रोष है वही बजरंग दल दिल्ली की लाजपत नगर जिला इकाई ने पीड़ित लड़की के स्वास्थ्य लाभ के लिए आई एन ए मार्किट स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ वं 121 हामृत्युंजय मंत्रो के द्वारा यज्ञ में आहूति दी गई इस अवसर पर विहिप दिल्ली के प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश ने कहा कि पीडिता के बयानों व पुलिस कर्मी की मृत्यु संबन्धी असमंजस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली पुलिस काम कम और केसों के काम तमाम करने पर ज्यादा ध्यान देती है। इसी कारण राजधानी में आपराधिक तत्वों का खुला राज है।

कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रान्त पूर्णकालिक श्री नीरज दनोरिया, विभाग सयोजक श्री श्याम कुमार, सह-सयोजक श्री किशन बसोया, श्री मुन्ना लाल शर्मा, भगत सिंह क्रांति सेना के श्री विष्णु गुप्ता तथा विहिप मिडिया के श्री राकेश पाण्डेय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । 



Sunday, December 23, 2012


अखबारों में प्रकाशित विहिप खबरे








upload by

राकेश कुमार पाण्डेय
विहिप दिल्ली ,मिडिया
0-9717311794

सरकार देश की जनता से मांफ़ी मांगे : चम्पत राय । नारी उत्पीडन के विरुद्ध विहिप व दुर्गा वाहिनी ने किए प्रदर्शन









हिन्दू हित सम्मेलन हुए जन चेतना यात्रा में परिणत, सख्त कानून की मांग
नई दिल्ली, दिसम्बर 23, 2012। दिल्ली में गेंग रेप व महिला उत्पीडन के विरुद्ध आवाज बुलन्द करते हुए आज विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी ने दिल्ली के अलग अलग कोनों में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया। उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग में विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय महा मंत्री श्री चम्पत राय ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री व गृह मंत्री को वर्तमान घटना के अलावा निठारी काण्ड व तन्दूर काण्ड जैसी वीभत्स घटनाओं पर भी देश की जनता से तुरन्त माफ़ी मांग कर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु कार्य योजना की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने जहां पुलिस द्वारा अपनी नाकामी छिपा कर प्रदर्शकारियों के दमन की तीब्र निंदा की वहीं देश की युवा शक्ति से भी अपील की कि वह जाने-अंजाने में किसी भी प्रकार से राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचें। उनका यह भी कहना था कि लचर कानून व धीमी तथा पंगु न्याय व्यवस्था के साथ राजनैतिक संरक्षण के चलते आज अपराध जगत के मन से पुलिस व प्रशासन का भय लगभग समाप्त हो चुका है जो राष्ट्र के लिए एक चुनौती है।
दुर्गा वाहिनी दिल्ली की प्रान्त संयोजिका श्रीमति संजना चौधरी ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि जब तक दिल्ली की एक एक बहिन सुरक्षित नहीं, दुर्गा वाहिनी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की मुख्य मंत्री व यूपीए की अध्यक्षा के महिला होने के बावजूद नारी उत्पीडन की घटनाएं दिल्ली में सबसे ज्यादा हैं, इन्हें हर हालत में रोकना ही होगा।
हिन्दू हित चिन्तक सम्मेलनों के बाद दुर्गा वाहिनी द्वारा आज पूर्वी दिल्ली के सी-8 यमुना विहार तथा सोनिया विहार के खजूरी थाने, दक्षिणी दिल्ली के बदर पुर स्थित मीठापुर चौक, उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीटी ब्लाक तथा सेन्ट्रल दिल्ली के नवी करीम चौक पर हुए विरोध प्रदर्शनों ने एक बार फ़िर स्वतंत्रता आन्दोलनों की याद ताजा कर दी। प्रदर्शनकारियों के हाथों में नारी उत्पीडन बन्द करे नैतिक शिक्षा अनिवार्य करो बलात्कारियों को फ़ांसी दो, बलात्कारी अभी जिंदा हैं देश बडा शर्मिंदा है इत्यादि नारे लिखी तख्स्तियां थीं तो चेहरे पर गहरा गुस्सा भी स्पष्ट झलक रहा था।
   प्रदर्शनकारियों व हिन्दू हित चिंतक सम्मेलनों के सह-भागियों को विहिप के केन्द्रीय मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह पंकज व श्री जुगल किशोर, दुर्गा वाहिनी की सह संयोजिका कु कुशुम, बजरंग दल के प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज वर्मा, पूर्ण कालिक श्री नीरज दोनेरिया, विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार व श्री जगन्नाथ बंसल, महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, मंत्री श्री राम पाल सिंह  व समाज सेवी श्री संदीप चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संबोधित किया तथा सैकडों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।