Thursday, December 13, 2012

Hang Afzal Guru Immediately : Bajrang Dal. Demonstration at Jantar Mantar New Delhi




New Delhi, December 13, 2012. Bajrang Dal-Delhi today held a protest at Jantar Mantar in New Delhi on the anniversary of parliament attack. Speaking on the occasion Shri Shiv Kumar, the state convener- Bajrang Dal said that 11 years has passed since the parliament attack but still the perpetrators of attack have not been punished and government, who has even set up fast track court for the speedy completion of the case but finally the justice delivered by our honorable courts has been holdup by them self misinterpreting and miss-using article 72 of the constitution. The dreaded terrorist Afzal guru who has been awarded capital punishment by the Hon Supreme Court is still alive because of our coward government surrendered before the appeasement policy for vote bank.
According to Shri Vinod Bansal, the Media chief VHP-Delhi the demonstrators carrying play cards in their hands first paid homage to the departed souls who put their lives fighting the terrorist to save the largest democratic temple of the world. They raised their voice for immediate hanging of Afjal to satisfy the citizen of the country that the Union government is not playing in the hands of terrorists but has the courage to hang them for the safety & security of the country. The mercy petition is pending for long but our Home Minister don’t have time to look at it.
A yagna was also organized by VHP & Arya Samaj in south Delhi’ Arya Samaj-Sant Nagar to pay tribute to martyrs of parliament attack.
Bajrang Dal’s full timer shri Neeraj Doneria, Gauraksha Pramukh shri Chandra Prakash, Vibhag Convener Shyam Kumar, distt. conveners Satveer Parihar, Vipin, Dharmendra Jadaun, Deepak Sahgal, Ram Prakash, Vishnu Gupta, and S S Sai Baba Om ji of Hindu Maha sabha were also addressed the demonstrators. 

 

जंतर मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि संसद हमले की 11वीं वर्षी पर अफजल को फांसी की मांग








जंतर मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि
संसद हमले की 11वीं वर्षी पर अफजल को फांसी की मांग
          नई दिल्ली दिसम्बर 13, 2012| 13 दिसम्बर 2001 को भारतीय संसद पर हमला करने वाले खूंख्वार आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी की मांग व हमले में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि देने हेतु आज बजरंग दल के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर जुटे। वहीँ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राष्ट्र रक्षा यग्य का आयोजन कर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के गृह मंत्री का पुतला दहन करते हुए दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार ने कहा कितना दुर्भाग्य है कि संसद के हमलावर व नौ लोगों की जान तथा दर्जन भर को घायल करने वाले अपराधी को फांसी की फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए हमारे देश के ग्रह मंत्री को समय ही नहीं है। वे कहते हैं कि फ़ाइल को संसद सत्र के बाद देखेंगे। उन्होंने पूछा कि एक हत्यारे को अनावश्यक रूप से ज़िंदा रखकर क्या संविधान के अनुच्छेद 72 का दुरुपयोग नहीं कर रही है यूपीए सरकार?  
दल के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया की हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, अफजल की फांसी व केन्द्रीय गृह मंत्री का पोस्टर व भगवा झंडे लिए दल के कार्यकर्ताओ ने "यूपीए सरकार हाय हाय", "हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो-फांसी दो", " हत्यारों का यह सत्कार देश पर है अत्याचार" इत्यादि नारे लगाते हुए संसद भवन की और कुंच किया। सभी ने एक स्वर से कहा कि  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने वाले हत्यारे को सजा देने में अब और विलम्ब देश के साथ धोखा होगा। यह देरी आतंकवादियों के न सिर्फ हौसले बढ़ा रही है बल्कि एक और खतरे को आमंत्रण दे रही है। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्य समाज संत नगर में आयोजित प्रातकालीन यग्य में आहुतियाँ दे कर शहीदों का नमन किया गया। यग्य का संचालन वैदिक विदुषी श्रीमति विमलेश आर्या ने हमले के ग्यारह साल के कार्यकाल को बहुत ही दु:खदयी बताते हुए आशा व्यक्त की कि भगवान शहीदों को अपनी शरण में स्थान देंगे तथा वर्त्तमान सरकार को सदबुद्धि देकर अपराधियों को सजा दिलाएगे   
प्रदर्शनकारियों को बजरंग दल के प्रान्त पूर्णकालिक श्री नीरज कुमारसह गौ रक्षा प्रमुख श्री चन्द्र प्रकाश, विभाग संयोजक श्री श्याम कुमार, जिला संयोजक श्री विपिन, श्री धर्मेन्द्र जादौन व दीपक सहगल तथा एस एस सांई बाबा ॐ जी, श्री विष्णु गुप्ता, श्री इंद्र वर्मासतवीर परिहार  तथा राम प्रकाश  सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

Wednesday, December 12, 2012

Bajrang Dal Protest at Jantar mantar: sansad hamle ki 13vi varshi (13 december2012)par Afjal Guru ki fasi ki demand or sansad ke shahido ko Naman 
time:11:00am 
contact:Neeraj doneria 8750600611, shiv kumar 9911588588, shyam kumar 9212707737


संसद हमले की 13 वी बरसी आज 13 दिसंबर 2012 को जंतर मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन और अफज़ल गुरु की फासी की मांग और सहिदो को नमन । 
समय : सुबह 11:00 
स्थान : जन्तर मंतर 
संपर्क : श्री श्याम कुमार (बजरंग दल विभाग सयोजक )9212707737
           श्री नीरज दनोरिया ( पूर्ण कालिक बजरंग दल )8750600611
            श्री शिव कुमार ( प्रान्त सयोजक बजरंग  दल )9911588588


- राकेश कुमार पाण्डेय 
   विहिप मिडिया, दिल्ली प्रान्त 
   9717311974

Tuesday, December 11, 2012

Bajrang Dal Delhi protest news cover by E-news





पाक से आए हिंदुओं ने उत्पीड़न के खिलाफ किया मूक प्रदर्शन



नई दिल्ली। सोमवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर पाकिस्तान में हिंदुओं के उत्पीड़न और उनके धर्मस्थलों के तोड़े जाने के खिलाफ बजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार को पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने मुंह पर काली पंट्टी बांध मूक प्रदर्शन किया और संयुक्त राष्ट्र के नाम ज्ञापन सौंपा।
पाकिस्तान से आए पीड़ित लोगों में से 20 वर्षीय जमुना ने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथियों के डर के मारे उसने पाकिस्तान में कभी किसी विद्यालय का मुंह नहीं देखा। सिंध प्रात की रहने वाली 70 वर्षीया श्रीमती लक्ष्मी देवी अपनी आँखों में आसू भरकर पुरानी यादो को ताजा करते हुए कहती हैं कि पिछले चालीस वषरें से तो मुझे याद नहीं की हमने कभी पाकिस्तान में होली, दिवाली या कोई अन्य हिन्दू त्योहार धूमधाम से मनाया हो। हमारे सभी त्यौहार और मंदिर मुस्लिम कट्टरपंथियों की भेंट चढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा की हमें तो वहा हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार तक का अधिकार नहीं है।
इस अवसर पर दिल्ली विहिप के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन सेठी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों खास कर हिंदुओं के खिलाफ ज्यादतियां बढ़ती ही जा रही है जिससे हिंदुओं को कहां रहना मुश्किल हो गया है।
सेठी ने कहा की पाकिस्तान में हिंदुओं का जबरन धर्मातरण कराया जा रहा है। महिलाओं का अपहरण और शोषण किया जा रहा है। साथ ही हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर आक्रमण, समाजिक भेदभाव, संपत्ति हड़पना जैसी घटनाएं आज आम हो गई है। वहा के गरीब हिंदू बंधुआ मजदूरों की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से माग की है कि इस बाबत तुरंत कार्यवाही कर हिंदुओं का उत्पीड़न रोका जाए।
इस बारे में दिल्ली विहिप के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि आज पाकिस्तान से आए हिंदुओं के जत्थे को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता लोधी स्टेट स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पहुंचे तथा मुंह पर काली पट्टी व हाथों में प्ले कार्ड तथा भगवा झडे लिए प्रदर्शन किया।





 
-Rakesh Pandey, 
9717311794