रावण रूपी कसाब को फ़ांसी पर बजरंग दल की दिवाली, अफ़जल की मांग
विहिप
ने निकाली आतंकवाद निरोधी चेतना यात्रा
नई दिल्ली नवम्बर 21,
2012| 26/11 के खूंख्वार
आतंकवादी रावण रूपी आमिर कसाब को आज सुबह फ़ांसी दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए
जहां बजरंग दल ने आज दिवाली मनाई और दल के प्रान्त संयोजक श्री शिव कुमार ने
संसद पर हमला करने वाले अफ़जल गुरू को भी तुरंत लटकाने की मांग दोहराई वहीं विश्व
हिन्दू परिषद ने एक आतंकवाद निरोधी चेतना यात्रा निकाली। आज जंतर-मंतर पर
बजरंगियों ने देश के दुश्मन व एक खूंख्वार आतंकवादी को फ़ांसी दिए जाने पर न सिर्फ़
मिठाई बांटी बल्कि पटाखे व आतिशबाजी कर खुशियां मनाई और देश द्रोहियों को संदेश
दिया कि भारत सरकार अब जाग गई है।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री
विनोद बंसल ने बताया कि आज सुबह जैसे ही कसाब को फ़ांसी की खबर देखने को मिली चारों
ओर से राष्ट्रवादी लोगों के फ़ोन आने प्रारंभ हो गए। चिर प्रतिक्षित मांग के अचानक
क्रियान्वयन से खुश बजरंगी हाथों में मिठाई के डिब्बे, आतिशबाजी का सामान, प्ले
कार्ड, भगवा झण्डे व बैनर लिए आज जोश में नजर आए। वे सभी भारत सरकार का धन्यवाद
करते हुए उससे मांग कर रहे थे कि ‘चाहे देर आए दुरुस्त
आए’ किन्तु अब आतंक वादियों से निपटने का यह क्रम
थमना नहीं चाहिए तथा संसद के शीत कालीन सत्र की समाप्ति से पूर्व लोकतंत्र के इस
मन्दिर पर हमला करने वाले अफ़जल गुरू को भी यही सबक मिलना चाहिए। देश के राष्ट्रपति
महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी को इस कार्यवाही में शीघ्रता दिखाने के लिए बजरंगियों
ने उनका धन्यवाद किया तथा आशा व्यक्त की कि भारत को कमजोर करने वाली हर ताकत का वे
मुंह तोड जबाब देंगे। कार्यक्रम में विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री बृज मोहन
सेठी, संपर्क
प्रमुख श्री राजेश टाला, मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल, बजरंग दल के प्रान्त
पूर्णकालिक श्री नीरज कुमार, श्री चन्द्र प्रकाश, अखण्ड हिन्दुस्थान मोर्चे के
कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा व भगत सिंह क्रान्ति सेना के श्री विष्णु
गुप्ता सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इधर दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारक पुर
क्षेत्र में विहिप ने एक आतंकवाद निरोधी चेतना यात्रा भी निकाली। आज त्याग राज
स्टेडियम से नानक चन्द बस्ती गुरुद्वारा रोड कोटला तक निकाली गई इस यात्रा में
विहिप के जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह, मंत्री श्री
अजय कुमार, जिला बजरंग दल संयोजक श्री किशन सिंह सहित अनेक संगठनों के
कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।