हिन्दू हेल्प लाइन के रक्तदान शिविर में जुटी भारी भीड़
सैंकडों लोगों किया दिल्ली के पहाड गंज में रक्तदान
नई दिल्ली अक्टूबर 30, 2011। दधीचि रक्त दान योजना के अन्तर्गत हिन्दू हेल्प लाईन द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में आज दिल्ली के सैंकडों लोगों ने रक्त दान किया। इस रक्त दान शिविर का उदघाटन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री डा प्रवीण भाई तोगडिया ने प्रात: 11 बजे किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रक्त दान जीवन दान के बराबर है। देश भर में हिन्दुओं को रक्त की कमी न रहे इस हेतु आज देश के लगभग एक हजार स्थानों पर एक साथ एक लाख लोगों द्वारा रक्त दान कराए जाने की योजना हिन्दू हेल्पलाइन ने बनाई है। रक्त दाताओं की लम्बी कतार को देख कर उन्होंने कहा कि दिल्ली के हिन्दुओं की रक्तदान के प्रति रुचि सराहनीय है।
हेल्प लाइन के दिल्ली प्रांत संयोजक श्री दीपक कुमार ने बताया कि आज दिल्ली के पहाडगंज स्थित उदासीन आश्रम में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। बडी संख्या में महिलाओं व संतों ने भी शिविर में भागी दारी की। दिल्ली के हर कोने में रक्त उपलब्ध रहे इस हेतु हमने आज एकत्र रक्त को दिल्ली के विविध अस्पतालों में रखवाया है। इसके साथ ही दान दाताओं की एक ब्रह्द सूची भी तैयार की है जो आवश्यकता पडने रक्त दान के लिए तत्पर रहेंगे।
शिविर के संयोजक श्री ब्रजमोहन सेठी ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मैंने रक्तदान किया। तदुपरांत विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे, प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, प्रान्त बजरंग दल संयोजक एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल, प्रान्त दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुश्री अंजली, सह संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी, प्रान्त मातृ शक्ति सह संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा सहित अनेक संतो, वुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने न सिर्फ़ रक्तदान किया बल्कि अपने अपने माध्यम से बडी संख्या में लोगों को इस हेतु प्रेरित किया। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द, दिल्ली सन्त महा मण्डल के महामंत्री महन्त नवल किशोर दास, विहिप के केन्द्रीय संगठन महा मंत्री श्री दिनेश चन्द्र, संयुक्त महामंत्री श्री बाल क्रष्ण नाइक, प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुभाष चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बाडा हिन्दू राव हस्पताल, लाइंस क्लब व इण्डियन रेड क्रोस सोसाइटी के डाक्टरों व पैरा मैडीकल टीम ने इस योजना में विशेष सहयोगी की भूमिका अदा की। इस अवसर पर देखो-रे चैरिटेबल ट्रष्ट के सहयोग से एक नेत्र दान स्टाल भी लगाई गई जिसमें सौ से अधिक लोगों ने नेत्र दान भी किया।
भवदीय
विनोद बंसल
मीडिया प्रमुख,
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली संपर्क : 9810949109
No comments:
Post a Comment