प्रैस विज्ञप्ति
शौर्य दिवस पर बजरंग दल की युवा चेतना रैली
नई दिल्ली दिसम्बर 04, 2011। शौर्य दिवस के अवसर पर आज बजरंग दल ने युवा चेतना रैली निकाल कर यमुना पार के करावल नगर क्षेत्र की जनता को यूपीए सरकार व्दारा लाए जा रहे सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक 2011 के काले अध्याय के खिलाफ़ एक जुट होने का आव्हान किया। दल के कार्यकर्ताओं ने जहां छ: दिसम्बर 1992 के दिन अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर बने बाबरी नामक ढांचे को सदा के लिए ध्वस्त किए जाने पर खुशी जाहिर की तो वहीं राम मन्दिर के लिए आज तक हुई 76 लडाईयों में शहीद हिन्दू वीरों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। करावल नगर चौक से प्रारम्भ हुई वाहन रैली का नेतृत्व प्रान्त बजरंग दल सह संयोजक श्री शिव कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री ब्रज मोहन सेठी ने कहा कि केन्द्र की गैर संवैधानिक संस्था राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा बनाया गया तथा यूपीए सरकार द्वारा संसद में पेश किया जाने वाला सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक 2011 देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करेगा।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि छ: दिसम्बर को दिल्ली में बजरंग दल के कई कार्यक्रम होने के कारण कुछ कार्यक्रम आज किए गये। आज यमुना पार के करावल नगर चौक से काली घाट, सी आर पी एफ़ कैम्प तथा दयाल पुर होते हुए नेहरू विहार स्थित दुर्गा मन्दिर तक लगभग 250 बजरंगियों ने युवा चेतना रैली निकाली तथा एक आम सभा की। बजरंग दल के जिला संयोजक श्री संतोष द्विवेदी व श्री कमल कुमार ने रैली की अगुवाई की। कार्यक्रम में विहिप के विभाग मंत्री श्री रमेश भारद्बाज, जिला मंत्री श्री दीपक सिंह व श्री तरुण बंसल तथा दुर्गा वाहिनी की प्रान्त संयोजिका कुमारी अंजलि त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक वाहन रैली निकाल कर महा चालीसा का पाठ कर शौर्य दिवस मनाया। यहां पर दल के प्रान्त संयोजक श्री शैलेन्द्र जायसवाल व जिला संयोजक श्री क्रष्ण कान्त के अलावा अनेक विहिप बजरंग दल पदाधिकारियों ने भाग लिया।
भवदीय
विनोद बंसल
(मीडिया प्रमुख) 9810949109
No comments:
Post a Comment