Sunday, September 16, 2012

आज सोमवार को होगा गौ भक्तों का जेएनयू गेट पर जमावड़ा

'गौमांस पार्टी ' :
आज होगा गौ भक्तों का जेएनयू गेट पर जमावड़ा

नई दिल्ली सितम्बर १६, २०१२. जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में होने वाली 'गौ मांस पार्टी' से आहत राजधानी के सभी गौ-भक्त संगठन अब लामबंद हो गए हैं. सोमवार दिनांक १७/०९/१२ को विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रचंड प्रदर्शन कर विश्व विद्यालय प्रशासन को दिल्ली के गौ भक्त बताएंगे कि विद्यार्थियों को गौमांस की आवश्यकता है कि गौ भक्ति की.

विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने आज एक बैठक के बाद बताया कि दिल्ली के गौ भक्तों ने भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री व विश्व विद्यालय प्रशासन से आज पूछा है कि क्या यही पढाया जा रहा है जेएनयू में. यदि ऐसे विकृत मानसिकता के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को, जिन्हें गोमांस ही चाहिए, उन्हें विश्व विद्यालय से निकाल कर तुरंत तिहाड़ नहीं भेजा जाएगा तो ये शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर देंगे. और यदि प्रशासन ऐसा नहीं कर सकता है तो ऐसे विश्व विद्यालय को बंद करने में ही देश की भलाई है.

सोमवार के प्रदर्शन में दिल्ली के अनेक गौ भक्त संगठनों व गौशालाओं के लोग तथा संत समाज भाग लेगा. देश के विभिन्न भागों से भी लोगों के प्रदर्शन में भाग लेने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं.

आज की बैठक में गौ भक्तों ने हुंकार भारी कि हम जान दे देंगे किन्तु किसी भी कीमत पर जेएनयू में 'गौ मांस पार्टी' नहीं होने देंगे. गौ भक्तों ने दिल्ली व देश की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में सुबह ग्यारह बजे जेएनयू के मुख्य द्वार पर पहुँच कर गौ माता को काट कर खाने वालों के विरुद्ध खड़े हों तथा अपनी गौ भक्ति का परिचय दें.

No comments: