...और
कितने बहाने बनाएगी दिल्ली पुलिस : विहिप
सुभाष पार्क मामले में विहिप चलाएगी जन आन्दोलन
सुभाष पार्क मामले में विहिप चलाएगी जन आन्दोलन
नई दिल्ली अक्तूबर 30,
2012. सुभाष पार्क मामले में ढीलम ढाली के लिए विश्व हिन्दू परिषद्
ने दिल्ली पुलिस व राज्य सरकार से सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा है कि इस
मामले में न्यायालय के आदेश के पालन से बचने हेतु एक के बाद एक नए नए बहाने ढूंढने बाली दिल्ली पुलिस इस बार और कौनसा बहाना
तलास रही है। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है कि यूँ तो दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 30 जुलाई को ही आदेश पारित कर इस मामले में अबैध ढांचा
बनाने व पुलिस कर्मियों पर हमला करने के दोषियों को दंड व इस ढाँचे को तुरंत हटाने का आदेश दे ही दिया था किन्तु पुलिस की नाकामी
के चलते माननीय उच्च न्यायालय को एक बार फिर गत 20
अक्तूबर को भी उसी आदेश के अबिलम्ब पालन का आर्डर पारित करना पड़ा।
उन्होंने कहा की सरकार व पुलिस की मिली भगत व मुस्लिम तुष्टीकरण
की नीति के कारण आज दस दिन बीत जाने पर भी आदेश को अमल
में नहीं लाया जा सका है जबकि दिल्ली नगर निगम सुरक्षा प्रदान करने हेतु अनेक बार दिल्ली पुलिस को लिख चुका है। विहिप ने और अधिक देरी की स्थिति
में राज्य व्यापी जन आन्दोलन चलाने की धमकी दी है।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख
श्री विनोद बंसल ने बताया कि सुभाष पार्क मामले में दिल्ली सरकार व पुलिस के नाकारापन से उत्पन्न स्थिति पर विचार करने हेतु आज विहिप
के झंडेवालान स्थित प्रांत मुख्यालय में एक बैठक बुलाई
गयी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी व अपराधियों को प्रश्रय देने
के सरकारी रवैए की घोर निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में विहिप ने कहा है कि पांडव कालीन प्राचीन हिन्दू मंदिर की दीवार के
ऊपर तथा सरकारी सम्पत्ति पर अबैध रूप से ढाँचे को बनाया
जाना तथा अपराधियों को शरण देना तो दिल्ली की पुलिस व प्रशासन को मंजूर है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय
की अनुपालना की बारी आती है तो ये सभी दांये बांये देखने लगते हैं। राजधानी के
शान्ति पूर्ण बातावरण को धार्मिक उन्मादियों के हवाले
करने का जो खेल राजधानी में खेला जा रहा है उसकी विहिप घोर निंदा करती है। विहिप दिल्ली
पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस व बाबा राम देव के आन्दोलन का बहाना बना कर अपने
उत्तरदायित्व से विमुख होने की भी तीव्र निंदा करती है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि हम सरकार व दिल्ली पुलिस को बताना चाहते है कि यदि ढाँचे को शीघ्र साफ़ कर
सुभाष पार्क नगर निगम या भारतीय पुरातत्व विभाग को नहीं
सोंपा गया या इस आदेश की अनुपालना से बचने के लिए कोई
नया बहाना बनाया गया तो विहिप राज्यव्यापी जन आन्दोलन चलाएगी।
ज्ञातव्य रहे कि गत जुलाई में लाल किले के सामने स्थित सुभाष पार्क
में मेट्रो की खुदाई के दौरान एक दीवार मिली थी जिस पर कुछ धार्मिक उन्मादियों ने एक विधायक की अगुबाई व
पुलिस की देखरेख में एक अबैध ढांचे का निर्माण कर दिया
जिसे लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सख्त नाराजगी व्यक्त
करते हुए मामले का स्वत: संज्ञान लेकर ढाँचे को हटा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आदेश पारित कर दिया था।
No comments:
Post a Comment