पाकिस्तानी
विस्थापित हिन्दुओं के साथ विहिप ने मनाई दीपावली
दिल्ली में
उनके डेरे पर हवन, सत्संग, नृत्य के साथ वस्त्र व मिठाई बांटी
पहली दिवाली
मना बच्चे बूढे बार व महिलाएं सभी कई हुए अभिभूत
नई दिल्ली
नवम्बर 11, 2012. कट्टर वादियों
से अपनी जान बचाकर किसी प्रकार भारत पहुंचे पाकिस्तानी विस्थापित हिन्दुओं का
दु:ख-दर्द बांटने तथा उनके साथ अपनी खुशियां साझा करने के उद्देश्य से विश्व
हिन्दू परिषद ने आज दीपावली मंगल मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया तथा उन परिवारों
के साथ बैठकर सामूहिक यज्ञ, सत्संग, भजन व नृत्य किया जिसे देखकर पाक हिन्दू
परिवारों के सदस्य भाव विभोर हो उठे। मुस्लिम कट्टर पंथियों के डर के मारे किसी ने
भी इससे पूर्व कभी दीपावली का त्योहार नहीं मनाया था। जीवन में पहली बार धूमधाम से
नये वस्त्र, मिठाई व धूप-दीप के साथ यज्ञ में शामिल परिवारों के सदस्य खुशी के
मारे झूम उठे। इस अवसर पर विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद गुप्ता व
श्री बृज मोहन सेठी ने कहा कि जब तक विश्व में कोई भी हिन्दू पीडित रहेगा हमारा
दीपावली मनाना सार्थक नहीं होगा। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह भारतीय उप
महा द्वीप में रह रहे समस्त हिन्दुओं को नेहरू - ल्याकत समझौते के तहत सुरक्षा,
सुविधा व आत्म सम्मान के साथ जीने के अवसर उपलब्ध कराए तथा भारत आए लोगों को यहां
की नागरिकता प्रदान कराए।
कार्यक्रम
की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने
बताया कि दिल्ली के रिंग रोड स्थित मजनूं के टीले में रह रहे पाकिस्तान से आए हिन्दुओं
के साथ हमने दीपावली के महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। जहां विश्व हिन्दू
परिषद की ओर से नवीन वस्त्र, फ़ल, मिठाई व खील खिलौने बांटे गए तो वहीं दक्षिणी
दिल्ली स्थित आर्य समाज संत नगर के द्वारा यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें
वैदिक विदुषी श्रीमती विमलेश आर्या द्वारा संचालित सस्वर यज्ञ व सत्संग ने सभी का
मन मोह लिया। पाकिस्तान से आये सभी परिवारों का कहना था कि हमने यज्ञ के बारे में
सुना तो था किन्तु इसे करने का सौभाग्य हमें भारत में आने से पूर्व कभी नहीं मिला।
आज जिस प्रकार से पवित्र वैदिक मंत्रों के माध्यम से यज्ञ- हवन करने का जो सौभाग्य
हमें मिला है हम कभी भी नहीं भूल पाएंगे। इस अवसर पर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से
आए श्री मिठ्ठूमल बागडी व श्रीमती रुक्मणी देवी मुख्य यजमान बने तथा नन्हे मुन्ने
बच्चों सहित सभी परिवारों ने स्वाह की पवित्र ध्वनि के साथ यज्ञ में आहूतियां दीं
और प्रभु से कामना की कि वह भारत, पाकिस्तान व बांग्लादेशी सरकारों को सद्बुद्धि
दे कि वे पूरे एशिया उप महा द्वीप में किसी भी हिन्दू का शोषण व उत्पीडन न होने
दें। विहिप ने इस अवसर पर कहा है कि जब तक इन पीडित विस्थापितों की कोई वैकल्पिक
व्यवस्था सरकार नहीं करती विहिप इनके हर दु:ख दर्द में शामिल रहेगी। इस अवसर पर विहिप दिल्ली
के संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, द्वारिका जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ला व प्रखण्ड
मंत्री श्री राज कुमार के अलावा आर्य समाज के दान वीर श्री जगदीश गांधी, श्री जवाहर लाल आहूजा व
श्री मति कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment