प्रैस विज्ञप्ति
हिन्दुओं के हत्यारे व आतंक निर्यातक पाकिस्तान के साथ सभीसम्बन्ध समाप्त हों: विहिप
दिल्ली के अनेक स्थानों पर हुए हिन्दू हित चिन्तक सम्मेलन
नई दिल्ली दिसम्बर 16, 2012। पाकिस्तान में लाखों हिन्दुओं कोमारने, उनकी सम्पत्ति हडपने, हिन्दुओं की बहन बेटियों का अपहरण,धर्मान्तरण व हत्या कराने तथा आतंकबाद की फ़ैक्ट्री चलाने बालेपाकिस्तान के विदेश मन्त्री को भारत आकर यहां के बहुसख्यकों के अपमानका कोई अधिकार नहीं है। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेटप्रकाश शर्मा ने पाक गृह मंत्री द्वारा भगवान राम की जन्म स्थली के विषय मेंकी गई टिप्पणी पर न सिर्फ़ रहमान मलिक को भारत की जनता से माफ़ीमागने के लिए कहा है बल्कि भारत सरकार से भी पाकिस्तान से सभीसम्बन्ध तोड देने की बात दुहराई है। आज दिल्ली के अनेक स्थानों पर हुएहिन्दू हित चिन्तक सम्मेलनों में बोलते हुए उन्होंने आगाह किया कि वीजानियमों में छूट व व्यापारिक संम्बन्ध बढाने जैसे विषयों पर यदि समय रहतेभारत सरकार नहीं जागी तो यह देश घाती कदम होगा।
कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडियाप्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि दिल्ली के लगभग दस स्थानों पर आजहिन्दू हितचिन्तक सम्मेलन तथा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस केकार्यक्रम हुए। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फ़ेस-1 के पाकेट 1 से एक विशालवाहन रेली निकाल कर स्वदेशी पार्क में एक जन सभा हुई जहां समाज सेवा वराष्ट्र भक्ति को समर्पित संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। गांधीनगर के रघुनाथ मन्दिर में एक भव्य रासलीला का आयोजन कर विहिप कीस्थापना व उसकी उपलब्धियों पर विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंहल ने प्रकाश डाला। जहां पश्चिमी दिल्ली के टेगोर गार्डन स्थितविशाल एन्क्लेव में इस अवसर पर श्री सीता राम विवाह समिति के सहयोग सेगहरा समाज की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह किया गया वहीं पश्चिमीदिल्ली के कंझावला, करावल नगर व सदर बाजार में भी अनेक आयोजन हुए।दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार व बदर पुर में भी जगह जगह हिन्दू हितचिन्तक सम्मेलनों का अयोजन किया गया।
इन सम्मेलनों को प्रसिद्ध संत व विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डलके सदस्य महामण्डलेश्वर स्वामी राघवानन्द, महन्त नवल किशोर दास,स्वामी प्रज्ञानन्द, स्वामी रमते योगी जी महाराज, साध्वी ॠतम्भरा, आर्यनेता श्री विनय आर्य, विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री व विदेश मामलोंके प्रमुख स्वामी विज्ञानानन्द, प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, उपाध्यक्षश्री महावीर प्रसाद, श्री अशोक कुमार, श्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी व सरदारउजागर सिंह, महामन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाशतथा मीडिया टोली के श्री मनीश राय सहित अनेक गणमान्य लोगों नेसम्बोधित किया।
भवदीय
विनोद बंसल, मीडिया प्रमुख,
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली 9810949109
-प्रेषक
राकेश पाण्डेय ,विहिप प्रचार प्रसार विभाग
9717311794
राकेश पाण्डेय ,विहिप प्रचार प्रसार विभाग
9717311794
No comments:
Post a Comment