Wednesday, February 13, 2013

महिला सुरक्षा हेतु आगे आए दुर्गा वाहिनी व बजरंग दल



हेल्प लाइन सेवा प्रारम्भ] नशा व लव जिहाद से किया सावधान
नई  दिल्ली फ़रवरी 13, 2013. विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली की युवा शाखा दुर्गा वाहिनी व बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे की आड में चल रहे बाजार बाद, नशा व लव जिहाद से सावधान करते हुए राजधानी के युवा वर्ग से अपील की है कि वे नारी का सम्मान व नैतिक मूल्यों की रक्षार्थ आगे आएं तथा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी दिल्ली की संयोजिका श्रीमती  संजना चौधरी ने युवतियों से अपील की है कि दिल्ली में बढती महिला अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक है की बहिनें वेलेंटाइन के नाम पर इसी भी प्रकार के बाजारू  छलावे में न आएं अन्यथा वे लव जिहाद जैसी विभिषिका की शिकार भी हो सकती हैं। बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार ने आज कहा है की हमें विश्वास है कि हमारा युवा वर्ग सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की अश्लीलता व अभद्रता नहीं होने देगा और पुलिस व प्रशासन किसी भी प्रकार के अनैतिक व अवैधानिक कार्यों को रोकने में देश के सभ्य समाज की मदद करेगा।   
विहिप दिल्ली के झंडेवालान स्थित मुख्यालय में  बुलाई गई एक बैठक के बाद संगठन के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि प्यार में नग्नता, वासना, अभद्रता व अश्लीलता इत्यादि का कोई स्थान नही है सांस्कृतिक मर्यादाओं में रहकर प्यार करना ही प्यार का असली स्वरूप है। वेलेंटाइन डे की आड में होने वाली उत्पीडन की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा नारी सम्मान की रक्षार्थ हमने एक हेल्प लाइन सेवा को प्रारम्भ किया है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति (विशेषकर महिलाएं) फोन 011-23616372 पर काल कर इस सम्बन्ध में सहायता प्राप्त कर सकता है। मात्र शक्ति दिल्ली की प्रांत संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा भी सहायतार्थ उपलब्ध रहेंगीं। बैठक वेलेंटाइन डे की आड में देश की राजधानी के सार्वजनिक स्थानों पर बढती अश्लीलता, अभद्रता  महिला उत्पीडन की घटनाओं (विशेषकर लव जिहाद के प्रकोप) पर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसमें दिल्ली पुलिस  सम्बंधित विभागों से नारी रक्षार्थ प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई।
इससे पूर्व पूर्ण कुम्भ में मारे गए भक्तों की आत्म शान्ति हेतु प्रार्थना व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु एक मिनिट का मौन भी रखा गया। साथ ही इस प्रकार की दुर्धटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग भी की गई।
 बैठक में युवाओं से अपील की गई कि वैलेन्टाइन डे की आड़ में पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण कर सड़कों, पार्कों होटलों, पबों व फार्म हाउसों इत्यादि में अश्लीलता व अभद्रता का प्रयोग कर अपसंस्कृति को बढ़ावा न दें। युवाओं का संगठन होने के नाते हम यह सुनिश्चित करना  चाहते हैं कि इस दिन राजधानी में कहीं ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो कि हमारी माताएं व बहनें अपने को असुरक्षित महसूस कर बाहर निकलने से परहेज करने लगें। हालांकि वैलेन्टाइन डे से हमारा कोई विरोध नही है। श्री बंसल ने आगे  बताया कि हमने दिल्ली के पुलिस आयुक्त, होटलों, पबों, रेस्तरॉ इत्यादि को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वे इस दिन राजधानी में कहीं भी मादक पदार्थों का प्रयोग तथा अश्लीलता का सार्वजनिक प्रदर्शन न होने दें। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें।

No comments: