Sunday, April 28, 2013

प्रैस विज्ञप्ति:

विहिप ने संयुक्त राष्ट्र को याद कराया पाक हिन्दुओं का दर्द, पुन: भेजा पत्र

नई दिल्ली अप्रेल 26, 2013. पाकिस्तान में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों व उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के सन्दर्भ में विश्व हिन्दू परिषद ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव को आज फिर से याद दिला कर मदद की गुहार लगाई है. विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि हमने अपने पत्र दिनांक 17/04/2013 की याद दिलाते हुए आज एक स्मरण पत्र संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून को भेजा है. पत्र में पाकिस्तानी हिन्दुओं द्वारा 17/04/2013 को नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दिए गए ज्ञापन की प्रति संलग्न करते हुए जिहादियों के आतंक के चंगुल से पीडित हिन्दुओं को मुक्त कराने की अपील के साथ भारत आए बंधुओं की सहायता की अपील भी की गई है.

भवदीय

विनोद बंसल,

मीडिया प्रमुख,

इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली

M - 9810949109

Press Release:

VHP reminder to UNO for Pak Hindus



New Delhi. April 26, 2013. Vishwa Hindu Parishad (VHP) sent reminder to the UN secretary General appealing immediate help to restore Human rights and dignity of Pakistani Hindus. Giving reference and attaching a copy of the memorandum submitted to the UN secretary General on 17/04/2013 in New Delhi, we have sent one communication today to Mr. Ban Ki Mon to help the victims living in Pakistan and those who already flied, said Vinod Bansal, Media Chief of VHP Delhi.

REGARDS

VINOD BANSAL
(MEDIA CHIEF)
VISHWA HINDU PARISHAD, DELHI.

No comments: