Saturday, May 11, 2013

वन्दे मातरम् द्रोही सांसद को बर्खास्त कर गिरफ़्तार करो: विहिप



नई दिल्ली, मई 11, 2013। राष्ट्र गीत वंदेमातरम् का बहिष्कार कर संसद से बाहर आने वाले बसपा सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क को गिरफ़्तार कर उसकी संसद सदस्यता भंग की जाए। विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली ने सांसद के इस आचरण को देश द्रोह की संज्ञा देते हुए तीव्र भर्त्सना की है विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने आज एक बैठक के बाद कहा है कि देश के लोकतंत्र के मन्दिर में एक सांसद का यह व्यवहार धार्मिक उन्माद बढाने बाला तथा देश के मुस्लिम समुदाय में वन्देमातरम् के प्रति घ्रणा उत्पन्न करने वाला है अत: ऐसे अलगाववादी व कट्टरपंथी सांसद पर तुरन्त कार्यवाही करना नितान्त आवश्यक है।

बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि संसद के निवर्तमान सत्र के अन्त में वन्देमातरम् के गायन के दौरान चार वार के संसद सदस्य द्वारा राष्ट्रगीत का निरादर कर संसद से बाहर आना कोई सामान्य घटना नहीं है वल्कि मुस्लिम जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा राष्ट्र गीत का खुल्लम खुला मजाक है। विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली सांसद के इस असंसदीय व देश द्रोही आचरण की घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है कि देश के लोकतंत्र के मन्दिर में हुई इस शर्मनाक वेहूदगी के लिए न सिर्फ़ बसपा श्री शफ़ीकुर्रहमान बर्क को अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से वल्कि लोक सभा अध्यक्षा श्रीमती मीरा कुमार  सांसद को देश द्रोह की इस पराकाष्ठा के लिए संसद से निष्कासित करें।

श्री बंसल ने आगे  बताया कि विहिप ऐसा मानती है कि लोक सेवक का आचरण लोक हितकारी, देश हितकारी तथा मर्यादित होना नितांत आवश्यक है। ऐसा व्यक्ति जो राष्ट्र गान का सम्मान नहीं कर सकता हो उसे सांसद तो क्या भारत का नागरिक बने रहने का भी अधिकार नहीं है। राजनैतिक पार्टीयों को आडे हाथों लेते हुए विहिप ने पूछा है कि क्या सभी राज नेता व तथाकथित समाजसेवी मुस्लिम तुष्टीकरण के आगे इतने बौने हो गए हैं कि सांसद पर देश द्रोह का मुकदमा चलाने की मांग से भी परहेज कर रहे हैं और इतने गंभीर मुद्दे पर भी मौन साधे हुए हैं?   

दिल्ली के झण्डेवालान स्थित प्रान्त कार्यालय में आज हुई इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, संगठन मन्त्री श्री करुणा प्रकाश, मन्त्री श्री राम पाल सिंह, बजरंग दल के प्रान्त संयोजक श्री शिव कुमार व दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments: