Thursday, April 28, 2011

VHP Chief Inaugrates MCD School











प्रैस विज्ञप्तिविहिप अध्यक्ष ने किया नगर निगम विद्यालय का शिलान्यास


नई दिल्ली 28 अप्रैल 2011 । पश्चिमी दिल्ली स्थित टैगोर गार्डन क्षेत्रमें प्रस्तावित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास करते हुएविश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंधल ने कहाकि मैकाले की शिक्षा पद्वति पर आधारित संस्कार विहीन शिक्षा भारत केविकास में बाधक है। शिक्षा व्यबस्था में संस्कारों का अभाव तथा विद्यालयमें इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के कारण ही देश का युवा अपनेराष्ट्रीय स्वाभिमान से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण कोविवश है। वेदों में भरे विज्ञान तथा राष्ट्रीय धर्म ग्रन्थो के अध्ययन केविना हमारी आगे आने वाली पीढी को सही राष्ट्रीय दिशा मिलना कठिन है।उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा जगह-2 विद्यालय खोले जानासराहनीय कदम है। दिल्ली नगर निगम के राजौरी गार्डन वार्ड की निगम पार्षद श्रीमति शशीतलवार की प्रेरणा से टैगोर गार्डन प्राथमिक विद्यालय के शिलान्यास केअवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीविजेन्द्र गुप्ता ने संकल्प व्यक्त किया कि हमें दिल्ली को पूर्णतयासाक्षर बनाकर आदर्श विद्यालयों की स्थापना करनी है। इस अवसर पर विधायकश्री ओ.पी.बब्बर, नेता सदन श्री सुभाष आर्य, उपमहापौर श्री अनिल शर्मा,विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंधल, प्रदेश संगठनमंत्री श्री करूणा प्रकाश, महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, उपाध्यक्षश्री महावीर गुप्ता, मंत्री श्री गुरदीन प्रसाद, विभाग मंत्री श्रीशान्ति प्रसाद, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संघचालक श्री ओमप्रकाश पाहुजा, विभाग प्रचारक श्री मनोहर लाल, कार्यवाह श्री विनय जीजिला संघचालक श्री छत्रपति, श्री बंजरगदल के श्री नीरज गुप्ता, श्रीजगजीत सिंह गोल्डी, निगम पार्षद यशपाल आर्य, प्रामिला घई सहित दिल्ली केतमाम जानेमाने नेता मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में पार्षद शशी तलवार के विकास कार्यों कीसराहना करते हुए भविष्य में और ज्यादा उत्साह से क्षेत्र के विकास मेंअग्रणी रहने को कहा।


भवदीय

विनोद बंसल,

मीडिया प्रमुख - 9810949109

इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली

No comments: