प्रेस विज्ञप्ति
माफ़ी के बावजूद हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा : विहिप
(जन्तर मन्तर पर प्रदर्शन कर देंगे आस्ट्रेलियाई दूतावास को ज्ञापन)
नई दिल्ली मई 8, 2011। विश्व हिंदू परिषद के तीव्र विरोध के बाद आस्ट्रेलियाई फ़ैशन डिजाइनर लीसा ब्लू ने माफ़ी तो मांग ली है किन्तु विहिप कार्यकर्ता अभी भी मां लक्ष्मी देवी के इस घोर अपमान से बहुत आहत हैं। सोमवार को विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा तथा आस्ट्रेलियाई दूतावास को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
लीसा ब्लू द्वारा माफ़ी के संदर्भ में विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि हमने कल एक मेल विश्व हिन्दू परिषद आस्ट्रेलिया के माध्यम से लीसा को भेजा था जिसका जबाव हमें कल देर रात दस बजकर चालीस मिनिट पर विहिप आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रज पाल सिंह के माध्यम से मिला। इस माफ़ी नामे में डिजाइन्रर ने लिखा है कि “उस प्रत्येक व्यक्ति से हम मांफ़ी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं तथा देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर अब हमारे किसी भी ब्राण्ड पर नहीं मिलेगी” साथ ही यह भी लिखा है कि “हमारे नये कलैक्शन के उत्पादन को पूरी तरह से रोक दिया है तथा यह रेंज थोक या रिटेल बाजार में कहीं भी नहीं मिलेगी। दुनिया के किसी भी कौने में मां लक्ष्मी के चित्र वाला उत्पादन नहीं रहेगा”।
विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है कि आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों तथा हिन्दुत्व पर हुए इस प्रहार के खिलाफ़ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। जिससे दुनिया के किसी कौने में भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए।
भवदीय
विनोद बंसल
(मीडिया प्रमुख)
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली-9810949109
Press Release
Even after apology, our protest will continue: VHP
New Delhi. May 8, 2011. Even after apology by Lisa Burke, Vishwa Hindu Parishad(VHP) would continue its protest on Monday at Jantar mantar in New Delhi against hurting religious sentiments of Hindus in Australia & attacks on our community in that country.
On strong protest from our side Lisa Burke wrote to us that “We would like to offer an apology to anyone we may have offended and advise that the image of Goddess Lakshmi will not appear on any piece of Lisa Blue swimwear for the new season, with a halt put on all production of the new range and pieces shown on the runway from last week removed. This range will never be available for sale in any stockists or retail outlets anywhere in the world” said Vinod Bansal, Media chief VHP Delhi. This mail was sent to Mr. Brij Pal Singh the national president of VHP in Australia in reply to his protest lodged with the designer yesterday. The apology was received through mail at 22.40.05 PM Saturday, Mr Bansal added.
The state general secretary of VHP Mr Satyendra Mohan said that even after the apology, our protest would continue on Monday at 11 Am on Jantar Mantar and the memorandum would also be given to the high commission of Australia in New Delhi. We would not tolerate any such incidence in any part of the world, Mr Mohan added.
Thanking You,
Regards,
(Vinod Bansal)
(Media Chief)
9810949109
Indraprastha Vishwa Hindu Parishad
No comments:
Post a Comment