हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के खिलाफ़ विहिप ने किया प्रदर्शन
(डिजाइनर लीसा का पुतला फ़ूंक आस्ट्रेलियन दूतावास को दिया ज्ञापन)
नई दिल्ली मई 9, 2011। हिन्दू देवी देवताओं के अपमान तथा वहां लगातार भारतीयों पर हो रहे हमलों से आहत विश्व हिंदू परिषद(विहिप) व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया तथा आस्ट्रेलियाई दूतावास को ज्ञापन सौंपा। विहिप का कहना है कि सिर्फ़ डिजाइनर द्वारा मांफ़ी मांगे जाने से काम नहीं चलेगा बल्कि आस्ट्रेलियाई सरकार को बचन देना होगा कि वह दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण विराम लगायेगी।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विहिप के केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य व पूर्व सांसद श्री बी एल शर्मा “प्रेम” ने कहा कि यह अपराध अक्षम्य है और किसी भी सभ्य समाज में इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती है। भारतीयों पर हुए लगातार हमलों का जिक्र करते हुए विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता ने कहा कि आस्था पर हुए इस कुठाराधात ने सभी हदें पार कर दीं हैं। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल दिल्ली के प्रमुख एड्वोकेट शैलेन्द्र जयसवाल ने कहा कि इससे पहले कि दोंनों देशों के मधुर संबन्धों में कोई खटास आए और हमें आस्ट्रेलियाई उत्पादों के बहिस्कार हेतु मजबूर होना पडे, वहां की सरकार को अबिलम्ब यह व्यबस्था करनी होगी कि इस तरह की किसी धटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि हमने भारत में आस्ट्रेलियाई दूतावास को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि “हालांकि हमारे विरोध के बाद डिजाइनर लीसा ने हमें अपना मांफ़ी-नामा भेज दिया किन्तु विश्व भर के हिन्दुओं को लगे आघात को भर पाने में यह नाकाफ़ी है। श्री बंसल ने आगे बताया कि दूतावास के बरिष्ठ अधिकारी रियान ट्रेनी द्वारा स्वीकृत इस ज्ञापन में हमने मांग की है कि “आस्ट्रेलिया में रह रहे किसी भी भारतीय उसकी धार्मिक आस्था व विश्वास को चोट पहुंचने बाली किसी भी घटना की पुनरावृति न हो इस बात की पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिये”
लीसा के पुतले को जूतों की माला पहना कर जलाने वाले प्रदर्शन-कारियों के हाथों में “देवी मां का यह अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान” “आस्ट्रेलिया होश में आओ, होश में आओ-होश में आओ” “लगातार ही अत्याचार, नहीं चलेगा यह व्यवहार” इत्यादि नारे लिखे बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड थे।
उपस्थित जन समूह को विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, संगठन मंत्री करुणा प्रकाश, उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह तथा ब्रज मोहन सेठी, मंत्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, बजरंग दल के चन्द्र प्रकाश कौशिक व नीरज कुमार सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। ज्ञापन की प्रति भारतीय विदेश मंत्रालय को भी भेजी गई है।
भवदीय
विनोद बंसल
(मीडिया प्रमुख) इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली-9810949109
Press Release
Targeting Indian citizens & Hindu faith intolrable: VHP
(Memoranum to Australian high commission in Bharat)
New Delhi. May 9, 2011. Through the large gathering present at Jantar Mantar in New Delhi, Vishwa Hindu Parishad(VHP) & Bajrang Dal today registered its ire against the recent attack on the Hindu faith in Australia. VHP & Bajrang dal youths were too much annoyed by portraying Goddess Maa Laxmi on the bikini of a model during the fashion week on 5th of this month. Speaking on the occasion the national advisery board member of VHP & former MP shri B L Sharma “Prem” said that such things are totally intolerable in a civilized society.
On frequent attacks on Indians in Australia, the state president of VHP shri Swadesh Pal Gupta said that we were watching Australia since last many months but the recent attack on our faith had cross all boundaries. Addressing the protesters the state head of Bajrang Dal said that now it is the turn of the Govt of Australia to act fast otherwise the relation between the two country may effect and we may call for boycott the Australian products in our country. It is surprising that the UPA Government kept mum on such an important issue, Shri Jaiswal added.
In its memorandum VHP wrote that “On our protest, the designer has however, emailed us tendering her apology but, it is not sufficient for the hurt caused to us”
According to shri Vinod Bansal, Media chief of VHP Delhi, a memorandum to this effect was also given today to the high commission of Australia in New Delhi demanding stern action against those involved in the frequent attacks on Indians at their soil. We have also demanded that “This may please be ensured that our countrymen, their faith and religious sentiments are not hurt in future by any means in your country”, shri Bansal added..
The protesters were holding banners and play cards containing slogans like “Devi devata kaa apman, Nahin sahega Hindustan” “Australia Murdabad, Murdabad-murdabad” “Bar bar ka atyachaar, nahi sahega Hindustan” “Hinduon ka yah apman, nahi sahegaa Hindustan”.
State General secretary-VHP shri Satyendra Mohan, Organising Secretary shri Karuna Prakash, vice president saradar Ujagar Singh & Brij Mohan Sethi, secretary shri Brij Mohan Sethi, shri Neeraj & shri Chandra Prakash were amongst those addressed the gathering.
Regards,
Vinod Bansal (Media Chief) - 9810949109
Indraprastha Vishwa Hindu Parishad - Delhi
No comments:
Post a Comment