प्रेस विज्ञप्ति
दिल्ली में दो दिन में तीन मन्दिर ध्वस्त, राजधानी के हिन्दू संगठन लामबन्द
नई दिल्ली सितम्बर 21, 2011। दिल्ली में इस सप्ताह के मंगलवार व बुधवार के दिन मंदिरों के दुश्मन के रूप में जाने जाएंगे। मंगलवार सुबह जहां दिल्ली नगर निगम ने मस्ज़िद मौठ स्थित आर्य समाज मन्दिर को ढहाया तो वहीं नेशनल हाईवे अथोरिटी ने मथुरा रोड स्थित हनुमान मन्दिर को अपनी बलि का बकरा बनाया। दक्षिणी दिल्ली के ही न्यू फ़्रैंड्स कोलोनी-ईस्ट में तो हद तब हो गई जब एक प्राईवेट बिल्डर ने ही पैसों के लालच के चलते भगवान को भी नहीं बक्सा तथा मूर्ति समेत पूरे मन्दिर को ज़मींनदोज़ कर दिया। स्थानिय पुलिस व बिल्डर की मिली भगत के कारण भक्त अपने भगवान का घर भी नहीं बचा सके तथा देखते ही देखते पैसे व पावर के खेल के आगे सभी असहाय खडे थे। विहिप दिल्ली के महा मन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने दिल्ली की सरकार व प्रशासन से पूछा है कि क्या यही दिन देखने के लिए दिल्ली के हिन्दुओं ने इस सरकार को चुना था ? दिल्ली व केन्द्र सरकार बताए कि क्या देश की राजधानी अब हिन्दुओं के लिए नहीं रही ? क्या दिल्ली नगर निगम भी अब बिना बताए अकारण मन्दिर तोडेगा ?
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि धर्म स्थलों पर बढते हमलों को देखते हुए आज राजधानी के अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों की बैठक हुई जिसमें इस बात पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई कि एक ओर जहां ज़िहादी आतंकवादी हमारे धार्मिक व सामाजिक केन्द्रों पर हमले कर रहे हैं वहीं विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभाग भी इन्हें अपने अपने तर्कों के आधार पर निशाना बना रहे हैं। बैठक में इन सभी विधर्मी क्रत्यों की तीव्र निन्दा करते हुए सरकार से मांग की गई कि मन्दिरों पर आक्रमण करने वाले हाथों पर अबिलम्ब अंकुश लगाया जाए तथा इन सभी मन्दिरों के पुन:निर्माण हेतु शीघ्र कदम उठाए जाएं अन्यथा राजधानी का हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।
विहिप के झण्डेवालान स्थित कार्यालय में आज हुई इस बैठक में विहिप के प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द जी, कालिका पीठाधीश्वर महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत, बजरंग दल प्रान्त संयोजक एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल आर्य, दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मण्डल के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र डावर, धर्म यात्रा महासंघ के श्री मांगी राम गर्ग सहित अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे।
भवदीय
विनोद बंसल
मीडिया प्रमुख,
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली
संपर्क : 9810949109
No comments:
Post a Comment