Tuesday, September 27, 2011

प्रेस विज्ञप्ति - राम कथा में है विश्व की सभी समस्याओं का समाधान : स्वामी राघवानन्द

प्रेस विज्ञप्ति

राम कथा में है विश्व की सभी समस्याओं का समाधान : स्वामी राघवानन्द

संगीतमय राम कथा के लिए कलश यात्रा सम्पन्न

नई दिल्ली सितम्बर 27, 2011। विश्व की बडी से बडी समस्या का समाधान राम कथा में निहित है। इसके सच्चे मन से श्रवण व मनन से किसी भी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है चाहे वह व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक हो या राजनैतिक, धार्मिक् हो या आध्यात्मिक । संगीतमय राम कथा के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा से पूर्व सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द जी महाराज ने यह भी कहा कि भगवान श्री राम जन-जन के नायक हैं । राम चरित मानस की कथा का एक-एक अक्षर अम्रत तुल्य है जिसका रसास्वादन प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से करना ही चाहिए।

विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड व श्री गुरू राम राय सरस्वती विद्या मन्दिर के संयुक्त तत्वावधान में आज से एक नव दिवसीय संगीत मय राम कथा का आयोजन किया गया है। दिल्ली के पहाडगंज स्थित क्रष्णा मार्केट से राम क्रष्ण आश्रम मार्ग होती हुई गुरू रामराय उदासीन आश्रम पहुंची एक भव्य कलश यात्रा ने आज सभी का मन मोह लिया। यात्रा में 151 कलशों को सिर पर धारण किए राम भक्त महिलाओं के विशाल समूह के आगे कथाकार श्री राम नाथ ओझा (बक्सर वाले) पवित्र रामायण को धारण किए रथ में चल रहे थे।

विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री ब्रज मोहन सेठी ने इस अवसर पर आव्हान किया कि देश से भ्रष्टाचार व आतंकवाद रूपी राक्षस का समूल नाश करना है तो राम कथा को जीवन में अवश्य उतारें । उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक पहाड गंज के आराम बाग लेन स्थित उदासीन आश्रम में होने वाली इस कथा में युवा वर्ग की भागीदारी अधिक रहने की संभावना है।

भवदीय

विनोद बंसल

मीडिया प्रमुख,

इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली

संपर्क : 9810949109

No comments: