प्रेस विज्ञप्ति
स्वामी राघवानन्द के अम्रत महोत्सव पर हुए अनेक सेवा कार्य
(नेत्र जांच, ह्रदय जांच, रक्तदान, संत सम्मेलन तथा कन्या विवाह का भव्य आयोजन)
नई दिल्ली दिसम्बर 25, 2011। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर स्वामी राघवा नन्द जी महाराज के अम्रत महोत्सव पर अनेक कल्याण कारी कार्य किये गए। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग एक हजार लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण, रोटेरी क्लब के सहयोग से अनेक लोगों द्वारा रक्तदान तथा दर्जनों लोगों की नेत्र जांच कर फ़्री चश्मा भी वितरित किए गये।
कार्यक्रम के संयोजक विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन सेठी ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वामी राघवा नन्द जी महाराज के 75वे जन्म दिवस को अभाव ग्रस्त कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लगभग एक दर्जन अभाव ग्रस्त कन्याओं का विवाह भी किया गया। गत तीन दिनों में अमरकण्टक से बाबा कल्याण दास जी महाराज, पटियाला से पधारे स्वामी आत्माराम जी, विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र, प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, श्री भूषण लाल पारासर, श्री रजनीश गोयन्का सहित अनेक सतों महन्तों व समाज सेवियों ने भाग लिया तथा गुरू रामराय उदासीन आश्रम के प्रमुख तथा अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के संचालक स्वामी राघवानन्द के सुखद, सुफ़ल व सतायु जीवन की कामना की।
भवदीय
विनोद बंसल
मीडिया प्रमुख,
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली
संपर्क : 09810949109
No comments:
Post a Comment