प्रैस विज्ञप्ति
नारी उत्थान में दुर्गा वाहिनी का कार्य सराहनीय: मीरा अग्रवाल
नई दिल्ली। जून 12, 2012। नारी उत्थान के क्षेत्र में दुर्गा वाहिनी का कार्य सराहनीय है। उत्तरी दिल्ली की मेयर श्रीमती मीरा अग्रवाल ने आज दुर्गा वाहिनी दिल्ली के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली जैसे महानगर में महिलाओं पर निरन्तर हो रहे चहुं तरफ़ा हमलों से निजात दिलाने, महिलाओं में आत्मरक्षा व स्वाभिमान के साथ संस्कारों का विकास करने में दुर्गा वाहिनी की भूमिका अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं दुर्गा वाहिनी के वर्ग में पूरे समय रह कर इसके कार्य को गहराई से देखा और समझा है।
वर्ग की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि गत पांच जून से सप्ताह भर के इस वर्ग में 15 से 35 वर्ष के आयु वर्ग की लगभग 150 दुर्गाओं ने जहां योग, ध्यान, प्राणायाम, जूडो-कराटे, योग-चाप व दण्ड इत्यादि का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए वहीं आदर्श हिन्दू परिवार, महिलाएं व कानून, किशोरावस्था की समस्याएं व उनका समाधान, हिन्दू धर्म की वैज्ञानिकता, पाश्चात्य संस्कृति के दुष्परिणाम, लव जिहाद इत्यादि विषयों का गूढ ज्ञान भी दिया गया।
विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष व दुर्गा वाहिनी प्रभारी श्री अशोक कुमार के निर्देशन व मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा के संरक्षण में सम्पन्न शिविर की मुख्य शिक्षिका दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी व सह मुख्य शिक्षिका कुमारी कुसुम रहीं।
उत्तरी दिल्ली के पश्चिमी पंजाबी बाग स्थित सनातन धर्म सरस्वती बाल मन्दिर विद्यालय में सम्पन्न समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मातृ शक्ति की अखिल भारतीय संयोजिका श्रीमती माला रावल ने कहा कि देश की राष्ट्रपति, केन्द्र सरकार की मुखिया (यू.पी.ए. अध्यक्षा) तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री के महिला होते हुए भी दिल्ली में माताएं व बहिनें अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दुर्गावाहिनी का यह प्रयास अब दिल्ली की बहिनों को आत्मरक्षित व निडर बनायेगा।
श्री अशोक मग्गो जहां कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष थे तो श्री तोता राम शिविर के सर्व व्यवस्था प्रमुख व श्री शिव दत्त शारीरिक प्रमुख थे। इस अवसर पर शिविरार्थियों ने लव जिहाद के ऊपर एक नाटिका का मंचन व योग, दण्ड, जूडो-कराटे इत्यादि का सामूहिक प्रदर्शन भी किया। शिविर को विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री कैलाश चन्द्र व मातृ शक्ति की क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती मालती शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
Durga Vahini played a vital roll in upliftment of women: Meera Agrawal (North Delhi Mayor) New Delhi. June 12, 2012. Women are the base of our culture. To make the country strong, all round development of women is very important for which Durga Vahini, the women wing of VHP, has played a vital roll, said North Delhi Mayor Mrs Meera Agrawal. Addressing the valedictory session of a week long training camp of Durga vahini in north Delhi today, the mayor also said that as I have personally attended such a camp in past, I know what exactly Durga Vahini is doing and how its work is so important to the society particularly in the national capital where crime against women are keep on raising in the past. Detailing about the program, the state Media chief of VHP shri Vinod Bansal said that the Girls aged 15 to 35 performed Yoga Paranayam, Judo-Karate, and the different mode of self defence in the program organized in the Sanatan Dharm Saraswati Bal Mandir school in west Punjabi Bagh. During the camp, inmates were also awakened on defferent topics of their interest like First aid, Love Zihad, social avils, Teen aged problems & their solutions,, women & Law, ideal Hindu family, female fueticide, Satsang etc, he added. Speaking on the occasion, on the need of such camps, the national head Matri Shakti shrimati Mala Rawal said that urga Vahini is aimed to keep girls free from any type of fear they may have in mind. This camp has got more importance due to the growing atrocities against women in the national capital of Delhi, even if the state is headed by a women CM and the nation is also run by a women, she added. The regional (north India) head of Durga Vahini Mrs Malti Sharma & the organizing secretary-VHP-North shri Kailash Chandra also addressed the inmates. The camp under the guidance of shri Ashok Kumar, the state vice president-VHP was headed by state co-convenor of Durga vahini Mrs Sanjana Chaudhary & Ms. Kushum jointly under the guidance of state head of Marti Shakti Mrs Simmi Ahuja.
No comments:
Post a Comment