Tuesday, September 4, 2012

प्रैस विज्ञप्ति:

मंदिर के ऊपर बने ढाँचे को ढहा अराजक तत्वों को जेल भेजो : विहिप

नई दिल्ली। सितम्बर 1, 2012
विश्व हिन्दू परिषद ने केन्द्र व दिल्ली सरकार से कहा है कि वह सुभाष पार्क मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा उच्च न्यायालय के निर्णय के पालन में रोडा न डाले अन्यथा राजधानी में अराजकता का माहौल बनेगा। न्यायालय के निर्णय को आज एक माह बीतने के बावजूद न तो सुभाष पार्क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों व पुलिस पर हमला करने व
ाले अराजक तत्वों को अभी तक गिरफ़्तार ही किया गया है और न ही अवैध ढांचे को तोडा जा सका है। विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने आज एक बैठक के बाद कहा है कि सरकारी संरक्षण में आंख मूंद कर अराजक तत्वों को खुली छूट देने तथा न्यायालय के निर्णय के पालन में ढीलम-ढाली करने से दिल्ली में अराजक तत्वों का दबदबा बढने लगा है और वे अब माननीय उच्च न्यायालय के कामकाज में भी बाधा पहुंचाने का दुस्साहस करने लगे हैं। दूसरी ओर, न्याय प्रेमी हिन्दू समाज अपने पांडव कालीन मन्दिर की दीवार के ऊपर बनाए गए अवैध ढांचे को न हटाए जाने से आहत है। उन्होंने आशा व्यक्त की दिल्ली पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दिल्ली नगर निगम व् पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को अपने दायित्व के निर्बहन में सहयोग करेगा.

झण्डेवालान स्थित कार्यालय में आज हुई बैठक की जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि बैठक में सुभाष पार्क मामले में दिल्ली पुलिस, राजधानी की सरकार व् अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा हिन्दुओ के साथ दुराव व् अराजक तत्वों को संरक्षण दिए जाने की घोर निंदा की गयी। बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस व बाबा राम देव के आन्दोलन के कारण व्यस्त होने के कारण उस ढाँचे को नहीं तोड़ पा रही थी किन्तु अब तो कोई कारण नहीं की एमसीडी को सुरक्षा न दी जा सके. मामले में याचिका कर्ता एस एस ॐ सांई बाबा के ऊपर किये गए जानलेबा हमले की हम घोर निंदा करते हुए मांग करते हैं कि हमलाबरों को तुरंत गिरफ्तार कर सुभाष पार्क परिसर को खाली कराया जाए. विहिप ने अपने प्रस्ताव में यह भी कहा है कि इस समस्या के जनक व अतिक्रमण कारी विधायक शोएब इकबाल व् अन्य अतिवादियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए. विहिप ने अपने प्रस्ताव में केन्द्र व दिल्ली की सरकारों से यह भी कहा है कि वे दिल्ली पुलिस को न्यायालय के निर्णय की अनुपालना हेतु कहें जिससे लोगों का न्यायालय व कानून में विश्वास कायम रह सके। विहिप ने मीडिया से भी कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए वह सुभाष पार्क में बने अबैध ढाँचे को किसी भी प्रकार से मस्जिद का नाम न दे ज्ञातव्य रहे कि कल न्यायालय ने भी कहा था कि यह मस्जिद नहीं दीवार है.

भवदीय

विनोद बंसल, मीडिया प्रमुख - इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली

9810949109



No comments: