प्रैस विज्ञप्ति
सुभाष पार्क मामला :
हिन्दू संगठन २४ को करेंगे पुलिस कमिश्नर का घेराव
राज्य व्यापी आन्दोलन के लिए संघर्ष समिति की घोषणा
नई दिल्ली। सितम्बर 10, 2012। सुभाष पार्क मामले में पुलिस, प्रशासन व् सरकारी विफलता से आहत हिन्दू संगठनों ने अब कमान अपने हाथ में लेने की तैयारी कर ली है. विश्व हिन्दू परिषद के बुलावे पर राजधानी के 25 से अधिक संगठनों के सौ से अधिक पदाधिकारियों की पहाड़ गंज में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दिल्ली पुलिस एमसीडी को अबैध ढांचा तोड़ने हेतु पर्याप्त सुरक्षा देकर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना 23/09/2012 तक नहीं करती तो 24/09/12 को राजधानी का देश भक्त हिन्दू समाज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का घेराव कर उन्हें अपने कर्तव्य की याद दिलाएगा. बैठक के बाद विहिप दिल्ली के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा कि इस पर भी यदि दिल्ली की सरकार मूक बनी रहती है तो हिन्दू युवक एमसीडी को सुरक्षा उपलब्ध करा इस कार्य को संपन्न कराएंगे किन्तु देश की संपत्ति पर अबैध कब्जा कर अपने पुरातन मंदिर की दीवार पर बने ढाँचे को हम कतई नहीं टिकने देंगे.
बैठक की जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि देर शाम पहाड़ गंज स्थित उदासीन आश्रम में हुई इस अहम् बैठक में दिल्ली के लगभग २५ धार्मिक, सामाजिक व् सांस्कृतिक संगठनों के १०० से अधिक पदाधिकारियों ने एक स्वर में मांग की कि सुभाष पार्क का अबैध ढांचा दिल्ली पर एक कलंक है जिसे तुरंत धोए जाने की नितांत आवश्यकता है अन्यथा यह शान्ति प्रिय दिल्ली के लिए एक नासूर बन जाएगा. सभी ने इसके लिए सम्मिलित स्वर से पांडव कालीन मंदिर (सुभाष पार्क) बचाओ संघर्ष समिति के गठन की घोषणा भी की जिसके अंतर्गत इस आन्दोलन को दिल्ली की गली गली तक ले जाना है. आश्रम के खचाखच भरे सभागार में हिन्दू संगठनों के विभिन्न वक्ताओं ने जहां दिल्ली सहित केंद्र सरकार व् दिल्ली पुलिस, को लपेटा वहीँ एमसीडी एएसआई को भी नहीं बक्सा जिनके नाकारा पन से यह ढांचा खडा हुआ तथा बार बार शिकायतों व् उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद वहां देश की न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ती रहीं किन्तु इनमें से कोई आगे नहीं आया.
सभी ने एक स्वर से घोषणा की कि यदि स्थितिया नहीं बदलीं और कानून का मजाक यूँ ही उडाया जाता रहा तो हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा तथा दोषियों दंड दिलाकर रहेगा. बैठक में दिल्ली के कोने कोने से आये विविध हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि व विशिष्ट संत उपस्थित थे.
भवदीय
विनोद बंसल,
(मीडिया प्रमुख)
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद- दिल्लीमो – 9810949109
No comments:
Post a Comment