Thursday, December 13, 2012

जंतर मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि संसद हमले की 11वीं वर्षी पर अफजल को फांसी की मांग








जंतर मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि
संसद हमले की 11वीं वर्षी पर अफजल को फांसी की मांग
          नई दिल्ली दिसम्बर 13, 2012| 13 दिसम्बर 2001 को भारतीय संसद पर हमला करने वाले खूंख्वार आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी की मांग व हमले में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि देने हेतु आज बजरंग दल के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर जुटे। वहीँ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राष्ट्र रक्षा यग्य का आयोजन कर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के गृह मंत्री का पुतला दहन करते हुए दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार ने कहा कितना दुर्भाग्य है कि संसद के हमलावर व नौ लोगों की जान तथा दर्जन भर को घायल करने वाले अपराधी को फांसी की फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए हमारे देश के ग्रह मंत्री को समय ही नहीं है। वे कहते हैं कि फ़ाइल को संसद सत्र के बाद देखेंगे। उन्होंने पूछा कि एक हत्यारे को अनावश्यक रूप से ज़िंदा रखकर क्या संविधान के अनुच्छेद 72 का दुरुपयोग नहीं कर रही है यूपीए सरकार?  
दल के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया की हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, अफजल की फांसी व केन्द्रीय गृह मंत्री का पोस्टर व भगवा झंडे लिए दल के कार्यकर्ताओ ने "यूपीए सरकार हाय हाय", "हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो-फांसी दो", " हत्यारों का यह सत्कार देश पर है अत्याचार" इत्यादि नारे लगाते हुए संसद भवन की और कुंच किया। सभी ने एक स्वर से कहा कि  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने वाले हत्यारे को सजा देने में अब और विलम्ब देश के साथ धोखा होगा। यह देरी आतंकवादियों के न सिर्फ हौसले बढ़ा रही है बल्कि एक और खतरे को आमंत्रण दे रही है। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्य समाज संत नगर में आयोजित प्रातकालीन यग्य में आहुतियाँ दे कर शहीदों का नमन किया गया। यग्य का संचालन वैदिक विदुषी श्रीमति विमलेश आर्या ने हमले के ग्यारह साल के कार्यकाल को बहुत ही दु:खदयी बताते हुए आशा व्यक्त की कि भगवान शहीदों को अपनी शरण में स्थान देंगे तथा वर्त्तमान सरकार को सदबुद्धि देकर अपराधियों को सजा दिलाएगे   
प्रदर्शनकारियों को बजरंग दल के प्रान्त पूर्णकालिक श्री नीरज कुमारसह गौ रक्षा प्रमुख श्री चन्द्र प्रकाश, विभाग संयोजक श्री श्याम कुमार, जिला संयोजक श्री विपिन, श्री धर्मेन्द्र जादौन व दीपक सहगल तथा एस एस सांई बाबा ॐ जी, श्री विष्णु गुप्ता, श्री इंद्र वर्मासतवीर परिहार  तथा राम प्रकाश  सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

No comments: