Monday, January 21, 2013

शिंदे की शिकायत संतों से : विहिप कुम्भ में अलख जगाएंगे भगवा के अपमान पर बताएंगे


नई दिल्ली जनवरी 21, 2013. केन्द्रीय गृह मंत्री  के भगवा और हिन्दुओं को अपमानित करने वाले बयान से आहत विश्व हिन्दू परिषद् ने तय किया है कि श्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने इस हिन्दू द्रोही बयान पर यदि शीघ्र मांफी नहीं मांगी तो विहिप इसकी शिकायत देश के संत समाज से करेगी तथा प्रयाग में चल रहे पूर्ण कुंभ में अलख जगाएगी। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा है की जो व्यक्ति आतंक वादी और राष्ट्रवादी में अंतर करना ही नहीं जानता हो उसे भारत के गृह मंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा यदि किसी आतंकवादी ट्रेनिंग केम्प को वे नहीं रोक पा रहे हैं तो यह उनकी नाकामी को ही दर्शाता है तथा उनका यह बयान आतंकवादियों और पाकिस्तान जैसे दुश्मनो के हाथ मजबूत कर रहा है। 'भगवा' त्याग, तपस्या, धर्म, आध्यात्म और  राष्ट्रीयता की एक अटूट पहचान है जिसे आतंकवादी कहना न सिर्फ संतों का वल्कि समस्त हिन्दू समाज का अपमान है जिसे कोई भी हिन्दू सहन नहीं कर सकता है।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि विहिप के दिल्ली प्रांत कार्यालय में हुई एक बैठक में देश के बहुसंख्यक समाज को बदनाम करने बाले गृह मंत्री के इस घ्रणित बयान की तीखी आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की सीमाओं पर सैनिकों की न्रशंश ह्त्या करने करने बाले तथा हजारों देशवासियों का लहू पीने वाले पाकिस्तान व उसके आतंकी गुर्गों की करतूतों, तथा चहुँ ओर सरकारी नाकामी से देश का ध्यान बांटने के लिए सरकार को कोई अधिकार नहीं कि वह देश के बहु संख्यक हिन्दू समाज, ख़ास कर संतों का अपमान करे। इसके लिए हम देश के राष्ट्रपति व संत समाज से शिकायत कर कुम्भ में अलख जगाएंगे और संतों समाज को बताएंगे।

           
श्री बंसल ने आगे बताया की कल सुबह ग्यारह बजे विहिप-बजरंग दल के साथ हिन्दू समाज के विविध घटक दिल्ली के जन्तर मंतर पर प्रदर्शन कर न सिर्फ केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करेंगे बल्कि राष्ट्रपति से उनकी शिकायत भी करेंगे।

No comments: