Sunday, March 17, 2013

विहिप का प्रतिनिधि कल 11 बजे आई पी वि. वि. के कुलपति से मिलेगा; संयुक्त प्रवेश परीक्षा फ़ार्म में हिन्दू को बनाया ‘अन्य’


नई दिल्ली मार्च 17, 2013. दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्व विद्यालय के संयुक्त प्रवेश परीक्षा(सीईटी-2013) के आवेदन पत्र में धर्म के कालम से हिन्दू को गायब कर अन्य बनाने के विरुद्ध शिकायत कर उसे ठीक कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल आज (18/03/2013) को प्रात: 11 बजे विश्व विद्यालय के उप कुलपति से मिलने जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षा, पत्रकारिता व विद्यार्थियों से जुडे 11 प्रमुख व्यक्ति सामिल होंगे।
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि  गत चार दिन से हम विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फ़ार्म में संशोधन का अनुरोध कर रहे थे। इस संदर्भ में हमने उप कुलपति से मिलने का समय भी मांगा किन्तु उनका कोई संतोषजनक जबाब भी नहीं मिला। आज हमने विश्व विद्यालय को ईमेल भेज कर कह दिया है कि हमारा एक ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल कल ग्यारह बजे आपसे मिलने आ रहा है, कृपया अपना समय सुनिश्चित करें। प्रतिनिधि मण्डल में विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह व श्री बृज मोहन सेठी, बजरंग दल संयोजक श्री शिव कुमार व श्री नीरज दोनेरिया, प्रान्त संयोजिका - दुर्गा वाहिनी श्रीमति संजना चौधरी व प्रान्त संयोजिका - मातृ शक्ति श्रीमति सिम्मी आहूजा के अलावा स्वतंत्र पत्रकार श्री राजीव गुप्ता व विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी सामिल होंगे। इस प्रतिनिधि मण्डल में अनेक वर्षों से शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोग भी सामिल हैं।
विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि यदि विश्व विद्यालय प्रशासन ने हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का सड़यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर फ़ार्म में संशोधन नहीं किया तो हम वहीं पर अपनी अगली कार्यवाही की घोषणा करेंगे। 

No comments: