गौभक्त महिलाओं
के साथ हुई बदसलूकी, विहिप ने की कार्यवाही की भर्त्सना
नई दिल्ली। मई 15, 2013। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में चल रही एक
गौशाला को तोडने आए डीडीए के एक दस्ते को गौ भक्तों के भारी दबाब के चलते बेरंग
लौटना पडा। पुलिस व डीडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपस्थित जन समूह को
धमकाने तथा गौभक्तों महिलाओं के साथ अपमान जनक भाषा का प्रयोग कर जबरन गौशाला को
तोडने के प्रयास की विश्व हिन्दू परिषद ने तीव्र भर्त्सना की है। विहिप दिल्ली के महा
मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने पूरे घटनाक्रम की जांच करा दोषियों के विरुद्ध कडी
कार्यवाही की मांग करते हुए चेताया है कि यदि गौशाला को हाथ लगाया गया तो दिल्ली
के गौभक्त आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
घटना की पूरी जानकारी देते हुए विहिप
दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि यमुना खादर स्थित रेल के
लोहे के पुराने पुल के पास शास्त्री पार्क में गत अनेक वर्षों से चल रही गौ शाला
को तोडने हेतु आज डीडीए का एक दस्ता भारी पुलिस बल के साथ सुबह ग्यारह बजे गौशाला
पहुंच गया। गोलोक गऊधाम सेवा ट्रष्ट द्वारा चलाई जा रही इस गौशाला में उस समय लगभग
छ: सौ गाऊओं की गौभक्त सेवा कर रहे थे। बिना किसी पूर्व सूचना के गौशाला को अचानक
तोडने का तुगलकी फ़रमान सुन कर सभी हतप्रभ थे। तुरत फ़ुरत में आस पास के गौ भक्तों
को जैसे जैसे सूचना मिलती गई, वे सभी गौशाला को बचाने दौडे। धीरे धीरे खबर जंगल
में आग की तरह फ़ैलती चली गई। देखते ही देखते विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित सैंकडों गऊभक्त एकत्र होकर बुल्डोजर से सामने लेट
गए। गोलोक गऊधाम सेवा ट्रष्ट के श्री राजेश पाण्डे ने बताया कि हमारी इस गौशाला
में लगभग पचास गऊएं तो अंधी हैं तथा सौ बीमार तथा बूढी हैं। अकारण इस प्रकार के
फ़रमान को सुन कर हमारे तो हाथपांव ही फ़ूल गए।
विहिप के क्षेत्रीय गौ रक्षा
प्रमुख श्री राष्ट्र प्रकाश ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार गौ
भक्तों की सहायता नहीं कर सकती है तो कम से कम उन्हें प्रताडित करने से तो बाज आए।
उन्होंने कहा कि आज के इस घटना क्रम की शिकायत करने गौभक्तों का एक प्रतिनिधि
मण्डल शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेगा। प्रदर्शनकारियों में श्री उत्तम
अग्रवाल, रमाकान्त, महेन्द्र, सुधा देवी, कल्पना जैन, पूनम जैन व पूजा शर्मा सहित
सैकडों गौभक्त सामिल थे।
No comments:
Post a Comment