नई दिल्ली, जुलाई
25,
2013। बटला हाउस मुठभेड
पर दिल्ली के न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए विश्व हिन्दू
परिषद ने इसे कांग्रेस (खासकर इसके बडबोले महा सचिव श्री दिग्विजय सिंह) के मुँह
पर गहरा तमाचा बताया है। विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने इसे
शहीदों व देश भक्तों की जीत बताते हुए मुस्लिम तुष्टीकरण की छुद्र राजनीति करने
वाले राजनेताओं को चेताया है कि यदि वे अब भी नहीं माने तो देश भक्त हिन्दू जन
मानस लोकतांत्रिक रूप से उन्हें सबक सिखा देगा।
विहिप दिल्ली के मीडिया
प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा है कि इस निर्णय ने न सिर्फ़ शहीदों
व देश के जांबाज सिपाहियों का सिर ऊंचा किया है वल्कि उनका अपमान करने वाले सिरफ़िरे
लोगों के मुंह पर करारा तमाचा भी जडा है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि वोटों के
भूखे ‘सांप्रदायिक’ तत्व
इस मसले पर और राजनीति न कर न्यायालय को अपना काम निष्पक्ष रूप से करने देंगे।
विहिप दिल्ली ने शहीद इंस्पेक्टर मोहन चन्द शर्मा को नमन करते हुए राष्ट्रपति से
मांग की है कि वे शहीदों के अपमान करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment