नई दिल्ली अगस्त 10, 2013। जम्मू
कश्मीर के किस्तवाड में हिन्दुओं पर किए गये हमलों और वहां कल दिन भर चले नर
संहार से गुस्साए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली
स्थित जम्मू कश्मीर हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों को संबोधित
करते हुए विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री बृज मोहन सेठी ने कहा कि राज्य में
जेहादी आतंकियों को हिन्दू समाज पर तरह तरह के प्रहार करने हेतु प्रशासन ने खुली
छूट दे रखी है। कल किस्तवाड की घटना तो स्वयं राज्य के
गृह राज्य मंत्री श्री सज्जाद अहमद किचलू के निर्देशन में हुई और प्रशासन मूक
दर्शक बन हिन्दुओं की दुकान मकान व जान को स्वाह होते देखता रहा। विहिप दिल्ली के
महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा कि बहुत हो चुका, अब तो राज्य को सेना के
हबाले करने पर ही वहां हिन्दू सुरक्षित हो सकता है। पूरे भारतवर्ष का हिन्दू घटना
से बेहद छुब्द, किन्तु पूरी तरह से वहां के हिन्दु समाज के साथ खडा है।
प्रदर्शकारियों
को सम्बोधित करते हुए प्रान्त बजरंग दल संयोजक श्री शिव कुमार ने चेतावनी भरे
शब्दों में कहा कि जम्मू कश्मीर में हिन्दू चाहे अल्पसंख्यक हो किन्तु उसके शान्ति
पूर्ण व्यवहार को उनकी कमजोरी न समझा जाए। देश के प्रत्येक बजरंगी के साथ हिन्दू
समाज का बच्चा-बच्चा रक्त की आखिरी बूंद तक वहां के हिन्दू व राष्ट्र की सीमाओं के
साथ दृढता से खडा है।
विस्तृत
जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद
बंसल ने बताया हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं व भगवा झण्डों के
साथ पाकिस्तान व जिहादी आतकियों तथा जम्मू कश्मीर सरकार के विरोध में नारे लगाते
हुए प्रदर्शकारियों के चेहरे पर गुस्सा साफ़ झलक रहा था। वक्ताओं का यह भी कहना था
कि सीमा पर सैनिकों की हत्या तथा किस्तवाड में हिन्दुओं पर हमले एक ही योजना के दो
हिस्से हें जो भारत को कमजोर करने हेतु षडयंत्र पूर्वक किए गए। पाक समर्थित व भारत
विरोधी गतिविधियों के साथ हिन्दू समाज का दमन तो वहां के प्रशासन को स्वीकार्य है
किन्तु यदि किसी ने उसका विरोध किया तो उसका अन्जाम सजाए मौत है। उन्होंने पूछा कि
आखिर वहां की सरकार? केन्द्र की यूपीए सरकार भी इस सब पर मौन क्यों है?
प्रदर्शनकारियों
पर पुलिस ने पानी की बौछार छोडी और बल प्रयोग भी किया। बडी संख्या में मौजूद
बच्चों व महिलाओं सहित अनेक कार्यकर्ता इसमें घायल हुए।
प्रदर्शनकारियों
में विहिप प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री
करुणा प्रकाश, उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार व सरदार उजागर सिंह, मंत्री श्री राम पाल
सिंह, श्री मनीश राय व श्री राजीव गुप्ता, अखण्ड हिन्दुस्थान मोर्चा के श्री संदीप
आहूजा, हिन्दू सेना के श्री विष्णु गुप्ता सहित सैकडों लोग सामिल थे।
No comments:
Post a Comment