Tuesday, August 6, 2013

अमन विहार थाने पर बजरंग दल का प्रदर्शन



नई  दिल्ली अगस्त ६, २०१३. पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में लगातार बढ रहे अपराधों तथा हिन्दू उत्पीडन की घटनाओं से छुब्द बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया तथा थानाध्यक्ष की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत चालीसा प्रमुख श्री विशाल चंदेल ने कहा कि थाना पुलिस की अकर्मण्यता के चलते अपराधियों के हौसले इतने बढ गए हैं की वे सरे आम हिन्दू बहिन बेटियों को उठा ले जाते है हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं करती. परिणाम स्वरूप अपराधी उल्टे पीडित परिवारों को धमकी देने लगते है.
प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि गत दो अगस्त को मुस्लिम समुदाय द्वारा अमन विहार थाना क्षेत्र में हिन्दुओं पर हमले करने की लिखित शिकायत करने तथा एक सत्रह वर्षीय वालिका को उठाकर ले जाने की घटना सहित अनेक मामले थानाध्यक्ष के संज्ञान में है किन्तु कार्यवाही आज तक नहीं होने से क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है. विहिप पश्चिमी दिल्ली के मंत्री श्री मेवा राम तथा जिला मंत्री श्री धर्म वीर बंसल ने कडे शब्दों में कहा की यदि क्षेत्रिय पुलिस अधिकारी इसी प्रकार हिन्दू समाज के दमन की अनदेखी करते रहे तो वहां के लोगों को सड़कों पर उतरना पडेगा.
प्रदर्शनकारीयों में हिन्दुस्तान निर्माण दल के श्री राजेन्द्र जैन, मातृ शक्ति की सीमा मित्तल सहित बडी संख्या में लोग सामिल थे.

No comments: