Press Release
Preparations for Ram Navmi procession at full swings
It will be on Saturday - 31st March from Ram Leela Maidan
New Delhi March 29, 2012. The preparation for the Grand Ram Navami
Shobha yatra (Procession) in Delhi is at full swing. This year, it is
scheduled for 31st of this
month. It will have participation of every cast, creed, culture and
region of the national capital, said shri Brij Mohan Sethi, general
secretary of the Hindu Parv Samnvay Samitee, who organizes this
largest procession of the state.
This year procession will have many peculiarities such as large scale
participation of youths, school childern, prominent saints, and
socio-religious & cultural
organizations. Makeshift office is working round the clock in Ram
Leela Maidan since Monday. The tabloids will also depict different
cultures of various states of our country.
With the blessings of prominent saints, Shrimati Rajni Abbi, the mayor
of Delhi will be the chief guest of the inaugural program at 3 Pm in
Ram leela Maidan on coming Saturday. The yatra starting from Ram Leela
maidan will conclude at Gangeshwar Dham-Karol Bagh.
Regards
Vinod Bansal
9810949109
Hindu Parv Samanvay Samitee.
ivhpmedia@gmail.com
प्रैस विज्ञप्ति
दिल्ली में रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर
31 मार्च को निकाली जाएगी शोभा यात्रा
नई दिल्ली। मार्च 28, 2012। दिल्ली में जहां लोग अभी विक्रमी
सम्वत् के पहले दिन - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हुए शारदीय नव
रात्रों में मां भगवती की आराधना में लगे हैं वहीं इन दिनों भगवान राम
के प्रकटोत्सव - रामनवमी की एक विशाल शोभा यात्रा की तैयारियां भी जोरों
पर हैं। हिन्दू पर्व समन्वय समिति के महा मंत्री श्री बृज मोहन सेठी ने
बताया कि यूं तो हर वर्ष ही पूरी दिल्ली में राम नवमी की शोभायात्राओं की
बड़ी धूम रहती है किन्तु इस वर्ष इसे बहुत बडे स्तर पर मनाए जाने की
तैयारियां चल रही हैं। समिति द्वारा दिल्ली के राम लीला मैदान से
गंगेश्वर धाम, करौल बाग तक निकाली जाने वाली इस विशाल शोभा यात्रा में
राजधानी के हर मत पंथ, संप्रदाय के लोगों तथा धार्मिक, सामाजिक एवं
सांस्कृतिक संस्थानों की भागीदारी होगी।
इस बार रामलीला मैदान से निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में विविध
राज्यों की संस्कृति की
झलक होगी। इस में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी भाग लेंगे तथा दिल्ली
के बडे से बडे संतों की टोली भी साथ होगी जिनका मार्ग दर्शन पूरी यात्रा
में मिलता रहेगा। गऊ रक्षा के लिए बनाई जा रही झांकी तथा राज्य के हर
हिस्सों से आ रही कीर्तन मण्डलियां तथा झांकियां इस बार कुछ खास मनमोहनी
होंगीं।
एक अप्रेल को बाजारों की छुट्टी तथा मन्दिरों के अपने स्थानीय कार्यक्रम
होने के कारण इस बार हम इस यात्रा को 31 मार्च को आयोजित कर रहे हैं
जिससे हर राजधानी वासी इस में भाग ले सके। दोपहर 3 बजे
रामलीला मैदान में दिल्ली की महापौर श्रीमती रजनी अब्बी कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि होंगी तथा समिति के श्री रजनीश गोयनका की अध्यक्षता में
राजधानी के अनेक पूज्य संत एवं विशिष्ठ अतिथि शोभायात्रा का शुभारम्भ
करेंगे। यह शोभायात्रा रामलीला मैदान से आसफअली रोड़, दिल्ली गेट,
लालकिला, खारी बावली, सदर बाजार, पहाड़ी धीरज, बाड़ा हिन्दू राव,
फिल्मिस्तान, पृथ्वीनाथ मार्ग, श्री राम वाटिका (अजमल खां पार्क) होते
हुए गंगेश्वर धाम पर समाप्त होगी।
यात्रा मार्ग में इस बार सौ से भी अधिक तोरण द्वार बनायें जायेंगे जो
हिन्दू समाज के प्रमुख संतो, महात्माओं एवं महापुरूषों के नाम पर होंगें।
इसके अलावा शोभायात्रा में विभिन्न मतपंथ,
सम्प्रदायों की सहभागिता से अनेकता में एकता के दर्शन भी होंगें।
भवदीय
विनोद बंसल
हिन्दू पर्व समन्वय समिति, दिल्ली संपर्क : 9810949109
No comments:
Post a Comment