प्रैस विज्ञप्ति
तिरंगे के साये में चलेगी राम नवमी की शोभायात्रा
70 स्वागत द्वार, 20 जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यात्रा आज
नई दिल्ली, मार्च 30, 2012 । राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली विशालतम् शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज यानि 31 मार्च 2012 को नई दिल्ली रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम करोल बाग तक चलने वाली पूरी शोभायात्रा को भारतीय गौरव के प्रतीक तिरंगे का संरक्षण प्राप्त होगा। अनेक प्रकार से अनुपम इस यात्रा मार्ग में लगभग 70 द्वार बनाये गये हैं तथा 20 स्थानों पर यात्रा की स्वागतार्थ मंच बने हैं जिन पर दोपहर बाद से ही यात्रा पहुंचने तक धार्मिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। हिन्दू पर्व समन्वय समिति के महामंत्री श्री बृजमोहन सेठी ने बताया है कि इस बार की यात्रा में हजारों रामभक्तों के साथ स्कूली विधार्थी, धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सगठनो के प्रमुख तथा दिल्ली के वरिष्ठ संत हजारों की संख्या में भाग लेंगे।
समिति के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में सायं 3 बजे से प्रारम्भ होने वाली इस यात्रा में पहली बार पूरे यात्रा मार्ग को आलोकित करने तथा राष्ट्रभक्ति के जागरण हेतु तिरंगी लाईटों का जाल बिछाया गया है। यात्रा में पहली बार ऊंट, घोड़े हाथी भी रहेंगे तथा यात्रा का मार्गदर्शन पूज्य संत करेंगे। यात्रा का उद्धाटन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र, दिल्ली की मेयर श्रीमती रजनी अबनी व पूज्य संत संयुक्त रूप से करेंगे।
श्री बंसल ने आगे बताया कि इस राम नवमी पर रामेश्वरम् स्थिति रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराने के लिए रामभक्त संकल्प भी करेंगे।
सधन्यवाद्
भवदीय
(विनोद बंसल)
मीडिया प्रमुख, इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद्-नई दिल्ली
9810949109
Note : Please place the program in your TODAYS PROGRAM column/List and cover it by sending your representative / correspondent / cameraman / photographer.
No comments:
Post a Comment