सुभाष पार्क
मामला:
हिन्दू
संगठनों का पुलिस मुख्यालय
पर प्रचण्ड
प्रदर्शन, ज्ञापन
सौंपा
नई दिल्ली, सितम्वर
24, 2012 । वरिष्ठ संतो के नेतृत्व में दिल्ली के
प्रमुख हिन्दू संगठनों ने आज सुभाष पार्क
से अवैध ढांचा
हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रचण्ड प्रदर्शन किया। प्रदर्शन
में दिल्ली के कोने-कोने से आये वरिष्ठ संत व देश भक्त राजधानी वासियों ने
हजारों की संख्या में भाग लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा अपनाई जा रही
भेदभाव पूर्ण नीति की जम कर आलोचना क़ी तथा उप राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारी सुभाष पार्क में पांडव कालीन मंदिर की दीवार के ऊपर अबैध
ढाँचे को बनाने में पुलिस क़ी मूक सहमति व संरक्षण तथा माननीय उच्च
न्यायालय के आदेश के बाबजूद उसे तोड़ने में लाचारी व्यक्त करने के विरुद्ध
अपनी आबाज बुलंद कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों
को सनातन धर्म
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री राघवानन्द, कालिका
पीठाधीश्वर महन्त श्री सुरेन्द्र नाथ
अवधूत, उच्च न्यायालय में इस मामले के
याचिका कर्ता श्री एस एस साईं बाबा ॐ जी सहित
अनेक संतों तथा विहिप के राष्ट्रीय
प्रवक्ता एडवोकेट प्रकाश शर्मा व प्रांत महा मंत्री श्री सत्येन्द्र
मोहन तथा राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल सहित
अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया. सभी वक्ताओं ने एक स्वर
से एक नारा बुलंद किया कि 'पांच
से पहले तोड़ो, नहीं तो कुर्सी छोडो' अर्थात
यदि उच्च न्यायालय में मामले की अगली तारीख यानी पांच अक्टूबर तक सुभाष
पार्क ढाँचे को तोड़ो, नहीं तो कुर्सी
छोडो. उपस्थित जन समूह ने संकल्प लिया
कि यदि सरकारी अधिकारी इस मामले में उदासीन रहते हैं तो हम सब मिल कर इस
ढाँचे का भी वही हश्र करेंगे जो अयोध्या में बाबरी ढाँचे का किया था किन्तु
अपनी आस्था पर चोट बर्दास्त नहीं करेंगे.
दिल्ली
क़ी रिंग रोड पर स्थित आईटीओ चौक से पुलिस मुख्यालय क़ी ओर बढे विशाल जन समूह को विश्व हिन्दू
परिषद, बजरंग दल, दुर्गा
वाहिनी, मात्र शक्ति, राष्ट्रवादी
शिव सेना, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा, हिन्दू
महा सभा, शिव सेना, हिन्दू
मंच, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, हिन्दू
रक्षा समिति, हिन्दू स्वाभिमान संघ, राष्ट्रीय
सिख संगत, सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने
सम्बोधित किया।
प्रदर्शन के बाद
वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक
प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल
महामहिम श्री तेजेंद्र खन्ना को एक ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में हिन्दू नेताओं
ने मांग क़ी है कि सुभाष पार्क में खड़े किए गए इस अवैध ढाँचे को शीघ्र
हटवाने हेतु वे सभी संबंधित विभागों को निर्देश दें जिससे राजधानी वासियों
की आस्था का सम्मान तथा देश के कानून, न्यायपालिका, पुलिस
व प्रशासन में
उनका विश्वास कायम रहा सके और अराजक तत्वों के हौसले पस्त हो सकें.
भवदीय
विनोद बंसल,
(मीडिया प्रमुख)
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू
परिषद- दिल्ली
मो – 9810949109
No comments:
Post a Comment