Wednesday, September 26, 2012

गौ भक्तों ने किया कसाइयों को पुलिस के हवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किया गाजीपुर थाने पर प्रदर्शन


गौ भक्तों ने किया कसाइयों को पुलिस के हवाले
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किया गाजीपुर थाने पर प्रदर्शन
नई दिल्ली. सितम्बर २६, २०१२. गाजीपुर थाना क्षेत्र में गौ भक्तों ने कुछ गऊओं को कसाइयों द्वारा टेम्पो में भर कर ले जाते देखा तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया. टेम्पो और उसके चालाक सहित तीन लोगों को उन्होंने गाजीपुर पुलिस थाने तो पहुंचा दिया किन्तु थाने में रिपोर्ट लिखाने व अपराधियों को हबालात में बंद कराने के लिए उन्हें खासी मसक्कत करनी पड़ी. बार बार आग्रह के बावजूद अतिरिक्त थानाध्यक्ष केस की एफ़ आई आर दर्ज करने में आनाकानी करते रहे. इस पर विश्व हिन्दू पारिषद इन्द्रप्रस्थ के सह जिला मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह चौहान व मयूर विहार जिले के मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह सहित अनेक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जम कर प्रदर्शन किया तथा दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों की शिकायत थी की जब किसी अन्य धर्मावलम्बी की बात हो तो पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर देती है किन्तु जब हिन्दू हितों की बात आती है तो अपराधियों को जनता द्वारा पकड़ कर पुलिस को दिए जाने पर भी पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती नजर आती है.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि आज रात्रि लगभग तीन बजे गाजीपुर डेयरी फ़ार्म से कुछ गायों को चुरा कर कसाई ओखला में गौ बध हेतु ले जा रहे थे किन्तु जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने टेम्पो को रोक पूछताछ शुरू कर दी. जब ड्राइवर व टेम्पो में सवार दो अन्य अपराधी भागने लगे तो गौ भक्तों ने उन्हें पकड़ कर टेम्पो व गायों समेत गाजीपुर पुलिस थाने के हवाले करा दिया. किन्तु जब थानेदार ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया तो लोग भड़क उठे. देखते ही देखते थाने पर सैंकड़ों विश्व हिन्दू पारिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मात्र शक्ति, अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा के साथ स्थानीय आरडब्लूए व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होने लगे. उन्होंने पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण व हिन्दुओं के प्रति भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने लिखित शिकायत तो ले ली किन्तु देर शाम तक यह कहते हुए कि जांच जारी है फ़ एफ़ आई आर दर्ज नहीं की.  विहिप दिल्ली के प्रांत मंत्री श्री राम पाल सिंह ने कहा है कि कल तक यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है या कार्यवाही में कोताही बरती जाती है तो हम आगे की कार्यवाही करेंगे.
प्रदर्शकारियों में अखंड हिन्दुस्थान मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा, बजरंग दल के श्री महेश पंडित, शिव ठाकुर व नरेश राजपूत, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका सुमित्रा कुमारी, भाजपा के विजय शर्मा, दिनेश शर्मा व निरंजन शर्मा व आर डब्लूए के मुखिया गुर्जर सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी सामिल थे.  

No comments: